खरगोन। जिले के मशहूर ज्योतिषी बसंत सोनी द्वार जम्मू कश्मीर को लेकर की गई भविष्यवाणी सच साबित हो रही है. उन्होंने आर्टिकल- 370 के हटाए जाने के बाद की भविष्यवाणी पहले ही कर दी थी.
J&K से आर्टिकल-370 हटने के बाद की स्थितियों पर इस ज्योतिषी ने की भविष्यवाणी
खरगोन के अंतरराष्ट्रीय गोल्ड मेडलिष्ट भविष्यवक्ता ने लद्दाख और जम्मू कश्मीर को लेकर भविष्यवाणी की है. उन्होने कहा कि इस फैसले से पाक और पाक परस्त लोग खुद ही खत्म होने के योग बनाता है.
बसंत सोनी का कहना है कि केंद्र सरकार ने जब ये फैसला लिया उस दिन बहुत ही अच्छा योग था, साथ ही उन्होंने ये भी भविष्यवाणी की है कि पाक परस्त लोग और खुद पाकिस्तान खुद ब खुद खत्म हो जाएंगे. बसंत सोनी इससे पहले नरेंद्र मोदी को पीएम बनने को लेकर भी भविष्यवाणी कर चुके हैं, जो सच साबित हुई.
बसंत सोनी का कहना है कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख सही मायने में अब भारत का अंग बना है. इससे पाक और पाक परस्त लोगों के खुद ही खत्म होना का योग बन रहा है. उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर को लेकर केंद्र सरकार ने पांच अगस्त को फैसला किया था, जो हस्त नक्षत्र में हुआ है. भगवान कृष्ण का जन्म भी इसी नक्षत्र में हुआ था.