मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बच्चा नहीं होने की वजह से अलग हो गए थे पति-पत्नी, लोक अदालत ने कराई सुलह - कोर्ट]

नेशनल लोक अदालत के जजों के समझाइश पर पति-पत्नी ने एक- दूसरे को माला पहना कर सुलह किया.

लोक अदालत ने पति-पत्नी की सुलह कराई

By

Published : Sep 15, 2019, 3:12 AM IST

खरगोन। जिले की नेशनल लोक अदालत में एक मामला आया था. जिसमें पत्नी ने अपने पति के खिलाफ शिकायत की थी. जिसमें कोर्ट की समझाइश पर दोनों ने अपना झगड़ा सुलझा कर सुलह कर ली है.

लोक अदालत ने पति-पत्नी की कराई सुलह

एक महिला शादी के सात साल बाद तक बच्चा नहीं होने से परेशान थी. जिसके चलते वो अपने पति से इलाज करवाने की मांग करती थी, लेकिन पति ने इस बात पर ध्यान नहीं दिया और न ही महिला का इलाज करवाया. जिसके चलते सुनीता अपने पति का घर छोड़कर पिता के घर में रहने लगी. वहीं उसने अपने पति पर लोक अदालत में केस किया. जिसके चलते दोनों को कोर्ट बुलवाया और समझाया, जिसके बाद कोर्ट की समझाइश पर पति इलाज करवाने के लिए राजी हो गया. फिर सभी जजों के सामने पति-पत्नी ने एक- दूसरे को माला पहना कर सुलह कर ली.
वहीं सुनीता के वकील युवराज मुकाती का कहना है कि सात साल पहले सुनीता की शादी पवन से हुई थी. जिसके बाद बच्चा न होने से परेशान सुनीता अपने पति का घर छोड़कर चली गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details