खरगोन। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पार्टी से निलंबित किये गए 6 पदाधिकारियों सहित सैंकड़ों कार्यकर्ताओं का निलंबन आज खत्म कर दिया है. मामला भगवानपुरा विधानसभा क्षेत्र का है जहां पर विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने पर कांग्रेस कार्यकर्ता और पदाधिकारियों को निलंबित कर दिया गया था.
6 पदाधिकारियों सहित सैंकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं का निलंबन खत्म, इस आरोप में पार्टी ने दिखाया था बाहर का रास्ता
भगवानपुरा विधानसभा क्षेत्र में विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने पर कांग्रेस कार्यकर्ता और पदाधिकारियों को निलंबित कर दिया गया था, जो अब खत्म कर दिया गया है.
कांग्रेस प्रत्याशी गोविंद मुजालदा ने कहा कि केदार डावर उनके बड़े भाई है. उन्होंने प्रण किया था कि जब तक केदार डावर अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस में शामिल नहीं होते तब तक वे भगवानपुरा क्षेत्र में जब तक नहीं जाएंगे. उन्होंने कहा कि बातचीत के बाद सफलता मिली और मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज भगवानपुरा के 6 पदधिकारियों को कांग्रेस में शामिल कर लिया है.
भगवानपुरा विधायक केदार डाबर ने कहा कि वे निर्दलीय चुनाव लड़े थे. और आज भी भी निर्दलीय विधायक ही है. कांग्रेस उनके खून में है. उन्होंने कहा कि उनके कारण ब्लाक भगवानपुरा के कांग्रेस पदाधिकारियों को कांग्रेस में शामिल कर लिया गया.