खरगोन।खरगोन जिले के महेश्वर तहसील में स्थित करेली गांव में एक कलयुगी बेटे ने अपनी मां को जादू टोने के शक में मौत के घाट उतार दिया. बताया जा रहा है कि, आरोपी नारायण को अपनी मां पर टोटका करने का शक था. इसी अंधविश्वास के चलते उसने अपनी 70 वर्षीय बुजुर्ग मां की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. हत्या की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया, साथ ही आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. हत्या की इस वारदात के पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. बताया जा रहा है कि मां की हत्या करने के बाद आरोपी बेटा घर के सामने ही बैठा रहा.
जादू टोने के शक में कलयुगी बेटे ने मां को उतारा मौत के घाट, आरोपी गिरफ्तार - करेली गांव में एक कलयुगी बेटे ने
एक कलयुगी बेटे ने टोने- टोटके के शक में अपनी मां को मौत के घाट उतार दिया, ये मामला खरगोन जिले के महेश्वर तहसील में स्थित करोली गांव का है. पुलिस ने हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया है, साथ ही मामले की पड़ताल में जुट गई है.
टोने टोकटे के शक में बेटे ने मां की हत्या की
आरोपी अपनी मां पर जादू- टोना करने का शक किया करता था, इसके साथ ही उसे इस बात का भी डर था कि, कहीं उसकी मां ही उसे मौत के घाट ना उतार दें. इसी बात पर नारायण ने कलाबाई पर धारदार चाकू से वार कर दिया. जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई.