मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं होने पर SDM ने बैंक को जारी किया शोकाज नोटिस - एसडीएम अभिषेक सिंह गहलोत

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने पर एसडीएम अभिषेक सिंह गहलोत ने बैंक ऑफ बड़ौदा को शोकाज नोटिस जारी किया है. एसडीएम को जानकारी मिली थी कि, बैंक में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा है, जिसके बाद उन्होंने नोटिस जारी करने की कार्रवाई की.

Shokaz notice to the bank for not following social distancing
SDM ने बैंक को जारी किया शोकाज नोटिस

By

Published : May 27, 2020, 1:30 AM IST

खरगोन। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने पर एसडीएम अभिषेक सिंह गहलोत ने बैंक ऑफ बड़ौदा को शोकाज नोटिस जारी किया है. कोरोना संक्रमण को देखते हुए केंद्र व राज्य सरकार द्वारा बार-बार फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करने के निर्देश जारी किए गए. बावजूद इसके तमाम जगहों पर इसका पालन नहीं किया जा रहा है.

डायवर्शन रोड़ स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा में फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा है. जबकि बैंक को फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए जा चुके हैं. इस बात को लेकर एसडीएम अभिषेक गहलोत ने तुरंत फोटो मंगवाए. फोटो में साफ नजर आया कि बैंक में ग्राहक सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं, साथ ही बैंक की तरफ से भी इसकी कोई व्यवस्था नहीं की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details