मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खरगोन: पानी की कमी से जूझ रहा है जिला अस्पताल, रेडक्रॉस सोसायटी के वार्ड हुए बंद

जिले के रेडक्रॉस सोसायटी के प्राइवेट वार्ड में पानी की कमी होने के कारण उसे अस्थाई तौर पर बन्द कर दिया गया. जिससे जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों को काफी परेशानियां हो रही हैं.

By

Published : May 8, 2019, 9:07 PM IST

रेडक्रॉस सोसायटी, जिला अस्पताल, खरगोन

खरगोन। जिले के रेडक्रॉस सोसायटी के प्राइवेट वार्ड में पानी की कमी होने के कारण उसे अस्थाई तौर पर बन्द कर दिया गया. जिससे जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों को काफी परेशानियां हो रही हैं. सिविल सर्जन के मुताबिक पानी की वैकल्पिक व्यवस्था कर वार्ड को जल्द ही खोल दिया जाएगा.

पानी की कमी से जूझ रहा है जिला अस्पताल

जिला अस्पताल में प्राइवेट वार्ड पहले ही वर्षों से बन्द है. वहीं अब रेडक्रॉस सोसायटी के वार्ड भी पानी की कमी के चलते अस्थाई तौर पर बंद कर दिए गए है. मरीज ताप्ती सोलंकी ने बताया कि पानी की कमी के कारण प्राइवेट वार्ड बंद हैं. यहां गर्मी बहुत पड़ रही है. कूलर की भी सुविधा नहीं है. हमें काफी दिक्कतें हो रही हैं.
वहीं सिविल सर्जन डॉ. आर जोशी ने कहा कि अस्पताल में छ: बोर किए गए है. गर्मी के कारण चार बोर सूख चुके है. इसलिए अस्थाई तौर पर रेडक्रॉस सोसायटी के वार्ड बंद कर दिए हैं. जल्द ही पानी की वैकल्पिक व्यवस्था कर वार्ड फिर से खोल दिए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details