मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राष्ट्र विरोधी ताकतें कर रही CAA का विरोध: पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ - राष्टवादी विचाकर पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ

पत्रकार पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ एक संगोष्ठी में शिरकत करने खरगोन पहुंचे, जहां उन्होंने सीएए को लेकर देश में चल रहे विरोध प्रदर्शन पर बयान दिया.

Pushpendra Kulshrestha
पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ

By

Published : Feb 3, 2020, 6:03 PM IST

खरगोन। भारतीय सुरक्षा मंच के तत्वाधान में एक संगोष्ठी आयोजित की गई, जिसमें राष्टवादी विचाकर पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि राष्टविरोधी ताकतें नागरिकता संशोधन कानून का विरोध कर रही हैं क्योंकि ये उनका एक हिडन एजेंडा है.

पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ का बयान

पुष्पेंद्र ने कहा कि सीएए के विरोध के जरिए देश में अराजकता फैलाने की कोशिश की जा रही है और देश को तोड़ने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने दावा किया कि ये सब राष्ट्र विरोधी ताकतों के संरक्षण में हो रहा है.

कुलश्रेष्ठ ने कहा कि वे किसी पार्टी के पक्षधर नहीं हैं, उनके लिए राष्ट्रहित सर्वोपरि है. पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ ने कहा कि अब समय आ गया है कि राष्ट्रविरोधी ताकतों के सामने राष्टवादी ताकतों को खड़ा किया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details