खरगोन। भगवानपुरा थाने के बिस्टन चौकी क्षेत्र में एक व्यापारी को निजी बैंक से ऋण लेना महंगा पड़ गया. प्राइवेट बैंक का शाखा प्रबंधक गुंडागर्दी दिखाते हुए व्यापारी को सरेराह घसीटकर बैंक ले गया और जान से मारने की धमकी देते हुए बंधक बना लिया.
ऋण नहीं चुकाने पर शाखा प्रबंधक ने व्यापारी को बनाया बंधक, दुकान से घसीट कर ले गया बैंक - mp
सोमवार को व्यापारी अपनी दुकान पर था. तभी आईडीएफसी बैंक का मैनेजर अपने साथ दस लोगों को लेकर आया और उसकी कॉलर पकड़ कर गालियां देते हुए दुकान से घसीट ले गया और जान से मारने की धमकी देते हुए बैंक के एक कमरे में बंद कर दिया. जिसकी शिकायत उसने बिस्टान चौकी पर की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. जिसके बाद उसने एसपी ऑफिस में शिकायत दर्ज कराई है.
व्यापारी ने बताया कि सोमवार को वह अपनी दुकान पर था. तभी आईडीएफसी बैंक का मैनेजर अपने साथ दस लोगों को लेकर आया और उसकी कॉलर पकड़ कर गालियां देते हुए दुकान से घसीट ले गया और जान से मारने की धमकी देते हुए बैंक के एक कमरे में बंद कर दिया. जिसकी शिकायत उसने बिस्टान चौकी पर की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. जिसके बाद उसने एसपी ऑफिस में शिकायत दर्ज कराई है.
एएसपी शशिकांत कनकने ने बताया कि बनहेर निवासी प्रेमलाल ने आईडीएफसी बैंक से ऋण लिया था. उसने शिकायत की है कि वह 3 किश्ते नहीं भर पाया, इसलिए बैंक प्रबंधक ने अभद्रता करते हुए जान से मारने की धमकी दी. जिसकी जांच कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.