मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस ने पकड़ा अवैध शराब का जखीरा, 13 दो पहिया वाहन भी जब्त - अवैध शराब का जखीरा

खरगोन के बड़वाह में पुलिस ने दो युवकों के पास से 70 लीटर अवैध शराब जब्त की है. इसके अलावा पकड़े गए दोनों युवकों से पास से चोरी की 13 बाइकें भी मिली है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.

पुलिस की गिरफ्त में वाहन चोर

By

Published : Oct 9, 2019, 10:40 AM IST

खरगोन। जिले के बड़वाह थाना पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से 70 लीटर देशी शराब जब्त की गई है. इसके अलावा पुलिस ने दोनों के पास से चोरी की 13 बाइक भी जब्त की हैं

पुलिस ने पकड़ा अवैध शराब का जखीरा

पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बड़वाह के सिद्वरकुट रोड पर बाइक से जा रहे दो युवकों को रोका तो उनके पास से दो ड्रमों में भरी अवैध शराब मिली. जिसे पुलिस ने जब्त कर मामला दर्ज कर लिया है. पकड़े गए दोनों युवकों के नाम अजय रावत और हरि नानकिया बताए गए हैं. दोनों जिले के पलासिया के रहने वाले हैं. पकड़ी गई शराब की कीमत साढ़े तीन हजार रुपए बताई गई है.

13 बाइक भी जब्त
पुलिस ने दोनों युवकों के पास से चोरी की 13 बाइक भी जब्त की हैं. जिनकी कीमत चार लाख पांच हजार रुपये बताई जा रही है. पुलिस द्वारा आरोपी अजय व हरी से पूछताछ करने पर अजय ने बताया कि वह और उसके पिता नरसिंह अवैध शराब परिवहन के लिए चोरी की की बाइकों का इस्तेमाल करते थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details