मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बिना मुआवजा दिए अधिग्रहण कर ली किसान की 2 एकड़ जमीन

एनवीडीए के अधिकारी द्वारा किसान की दो एकड़ जमीन को अधिग्रहण कर उसके खेत में निर्माण कार्य शुरू कर दिया है. किसान ने कलेक्टर से शिकायत की है.

By

Published : Jan 5, 2021, 4:17 PM IST

Acquisition on farmer's land
किसान की जमीन पर किया अधिग्रहण

खरगोन।एनवीडीए के 21 नंबर डिवीजन की लापरवाही किसान पर भारी पड़ रही है. एनवीडीए द्वारा किसान को बिना मुआवजा दिए उसकी दो एकड़ जमीन को अधिग्रहण कर खेत में लिफ्ट एरिकेशन के लिए टैंक बनवाने का कार्य शुरू कर दिया. जिसकी शिकायत फरियादी ने कलेक्टर से की है. मामला भीकनगांव विकासखंड के गांव खरवी का है. दरअसल खरगोन जिले में एनवीडीए के तहत कई नहरें बन रही है. जिसके तहत भीकनगांव के खरवी पंचायत में निर्माण कार्य चल रहा है.

किसान की जमीन पर किया अधिग्रहण

2 एकड़ भूमि को किया अधिग्रहित

गरीब किसान के सहयोगी बनकर आए समाजसेवी अंतिम सिटोले ने बताया एनवीडीए द्वारा किसान की दो एकड़ जमीन को अधिगृहित कर टंकी निर्माण कार्य शुरु कर दिया गया है. विरोध करने पर हैदराबाद की कंपनी के अधिकारियों द्वारा किसान को धमकाया जा रहा है, कि अगर कार्य में रुकावट डालने का काम किया तो किसान की बेटी को अगवा कर उसे नुकसान पहुंचाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details