खरगोन। खरगोन जिले में कोरोना संक्रमण ने तेजी पकड़ ली है. जहां शुक्रवार को 54 लोगों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है. जिसके बाद जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 3100 हो गई है. वहीं अब तक 39 लोगों की मौत हो चुकी है. ये जानकारी सीएमएचओ कार्यालय द्वारा शुक्रवार को हेल्थ बुलेटिन जारी कर दी गई है.
खरगोन में मिले 54 नए कोरोना मरीज, 3100 पर पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा - New corona positives khargone
खरगोन पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 54 मरीजों की पुष्टि होते ही जिले में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 3100 के पार पहुंच गया है. जिले में 494 एक्टिव मरीज है, जिनका इलाज जारी है.
कोविड अपडेट
जिले में शुक्रवार को 35 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए हैं. अब तक डिस्चार्ज हुए हुए लोगों की संख्या 2574 है. वहीं जिले में 494 मरीज एक्टिव है. पिछले 24 घंटे में 541 सैंपलों की नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है और 538 नए सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं. जिले में कुल 296 कंटोनमेंट एरिया घोषित है.