खरगोन| 19 मई को लोकसभा चुनाव के 7वें और आखिरी चरण का मतदान होना है. वहीं खरगोन-बड़वानी लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी गजेंद्र पटेल का नाम दो विधानसभा क्षेत्रों की मतदाता सूची में होने का मामला सामने आया है. जिसके बाद जिला निर्वाचन अधिकारी को शिकायत की गई है.
खरगोन-बड़वानी सीट से BJP प्रत्याशी का मतदाता सूची में दो जगह दर्ज है नाम, निर्वाचन अधिकारी तक पहुंचा मामला
खरगोन-बड़वानी लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी गजेंद्र पटेल का नाम दो विधानसभा क्षेत्रों की मतदाता सूची में है. जिसके बाद इस मामले की शिकायत जिला निर्वाचन अधिकारी को की गई है.
जानकारी के अनुसार गजेंद्र पटेल का नाम खरगोन जिले की भगवानपुरा विधानसभा क्षेत्र के बनेरा गांव में और बड़वानी जिले की पानसेमल की मतदाता सूची में है. शिकायतकर्ता राजेश का कहना है कि बीजेपी उम्मीदवार गजेंद्र पटेल का दो विधानसभाओं में नाम है जिसकी पुष्टी दोनों बीएलओ ने की है. ये लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 के तहत उल्लंघन का मामला है.
एसडीएम अभिषेक गहलोत ने कहा कि शिकायतकर्ता की शिकायत मिली है. भगवानपुरा और पानसेमल 2 जगहों पर नाम है. एक तो भगवानपुरा के बनेरा गांव में और दूसरा बड़वानी में. एसडीएम अभिषेक गहलोत का कहना है कि निर्वाचन फार्म निरस्त हो पाना सम्भव नही है. माननीय न्यायालय के समक्ष रिपीटीशन लगाना होगी.