खरगोन । जिले में हर साल गर्मियों की शुरूआत होते ही लोगों को पानी की परेशानी से जूझना पड़ता था. बीते दो साल में पानी के संरक्षण के लिए नगरपालिका ने वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने से शहर वासियों को पानी की परेशानी से निजात मिल गई है. नगर पालिका ने शहर में 250 जगहों पर वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाया है.
जल संरक्षण को लेकर नगरपालिका ने लगाए 250 से ज्यादा वाटर हार्वेस्टिंग, पानी की परेशानी हुई दूर - नगरपालिका खरगोन
जिले में लोगों को पानी की किल्लत से काफी जूझना पड़ता था. नगरपालिका के वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने के बाद लोगों को पानी की परेशानी से निजात मिली है.
नगरपालिका सीएमओ निशिकांत शुक्ला ने बताया कि पहले नगर में भू-जल स्तर कम होने से गर्मी के सीजन में पानी की परेशानी खड़ी हो जाती थी, जिसको लेकर शहर में 80 से ज्यादा सरकारी भवनों और निजी स्कूलों में 250 से ज्यादा वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाकर इस परेशानी को दूर किया है.
शहर में कुएं और ट्यूबवेल की तादाद करीब 25 से ज्यादा है, जिनका वाटर लेवल कम नही हुआ है. उन्होंने कहा कि इसे हमने एक अभियान के तहत लिया था, जिसके तहत इस साल शहर में पानी की परेशानी नहीं आई है.