मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ये परिवार अनोखे तरीके से मनाता है बेटों का जन्मदिन, देखें खबर - community health center khargone

खरगोन में महेश्वर का मुकाती परिवार हर साल अपने बेटों का जन्मदिन एक अनोखे तरीके से मनाते आ रहा है. इस साल उन्होंने सामुदायिक स्वास्थय केंद्र में ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर मशीन भेंट कर भव्य का छठा जन्मदिन मनाया.

ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर मशीन भेंट कर मनाया जन्मदिन

By

Published : Nov 10, 2019, 1:44 PM IST

खरगोन। आमतौर पर लोग अपने बेटे या बेटी के जन्मदिन में उनकी खुशियों का ख्याल रखते हैं. यहां तक की जन्मदिन मनाने की तैयारी में भी यही ख्याल रहता के उसे किससे खुशी मिलेगी. पर शहर का मुकाती परिवार हर साल अपने बेटों का जन्मदिन एक अनोखे तरीके से मनाता है. इस परिवार की खुशियां दोगुनी तब होती हैं, जब इनकी वजह से किसी और के चेहरे पर मुस्कान आती है.

ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर मशीन भेंट कर मनाया जन्मदिन


शहर के महेश्वर तहसील के छोटे से गांव करोली का मुकाती परिवार अपनी हर खुशी के सुनहरे पलों को एक सामाजिक काम करते हुए मनाता है. इस साल संजय मुकाती ने अपने बेटे भव्य का छठा जन्मदिन सामुदायिक स्वास्थय केंद्र में ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर मशीन भेंट कर मनाया. जो कि अस्पताल में आने वाले गंभीर मरीजों के लिए बहुत जरूरी है. इस अनोखी पहल के पहल के बाद मुकाती परिवार ने डॉ. बीएल लछेटा, डॉ. नायला खान, बीई सलमा शाह, अस्पताल स्टाफ और अस्पताल में भर्ती मरीजों के बीच केक काटकर जन्मदिन मनाया.


अति आवश्यक है मशीन
सामुदायिक स्वास्थय केंद्र में सेवारत एमडी डॉ. बीएल लछेटा ने बताया की मुकाती परिवार के बेटे भव्य के जन्मदिन पर मुकाती परिवार न अस्पताल ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर मशीन भेंट की है. जो कि बहुत ही उपयोगी है. इस मशीन से अस्पताल में आने वाले गंभीर मरीजों को ऑक्सीजन दिया जाएगा. अस्पताल में इसके पहले मरीजों को सिलेण्डर से ऑक्सीजन दिया जाता था. वहीं कई बार सिलेण्डर में गैस खत्म होने पर भी पता नहीं चल पाता था. जिससे सिलेण्डर बदलने में काफी समय लगता था. इस कारण से कभी-कभी सबको परेशानियों का सामना करना पड़ता था. उन्होंने कहा कि मुकाती परिवार ने जो मशीन भेंट की है, वो गंभीर मरीजों के लिए जीवन संजीवनी साबित होगी.


हर साल करते हैं कुछ नया
संजय मुकाती ने बताया कि भव्य का पहला जन्मदिन वृद्धाश्रम में वृद्धों के साथ उन्हें ऊनी वस्त्र भेंट कर मनाया था. फिर कभी कमंबल तो कभी नए वस्त्र भेंट कर मनाया है. पर इस साल कुछ अलग करते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में अति आवश्यक ऑक्सीजन कॉसेंट्रेटर मशीन भेंट की है. वहीं पिंटु मुकाती ने बताया कि उन्होंने अपने पुत्र नैवेद्य का जन्मदिन पिछले साल गौशाला में 11 हजार रुपए की राशि भेंट कर मनाया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details