खरगोन।जिले में विधानसभा चुनाव के परिणाम में भाजपा और कांग्रेस दोनों को तीन-तीन सीटों से समझौता करना पड़ा. कांग्रेस को मिली तीन सीटों में दो आदिवासी सीटें हैं तो एक पिछड़ा वर्ग की है. खरगोन जिले की कसरावद विधानसभा क्षेत्र से पूर्व मंत्री और विधायक सचिन सुभाष यादव तीसरी बार लगातार जीत कर हैट्रिक बनाई है. वहीं आदिवासी अंचल के भीकनगांव विधानसभा क्षेत्र से झूमर सोलंकी ने भी तीसरी बार चुनाव जीतकर हैट्रिक लगाई है.
बीजेपी को दी बधाई :चुनाव जीतने के बाद पूर्व मंत्री सचिन यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश कांग्रेस और शीर्ष नेताओं ने मिलकर पहली बार हर वर्ग को लाभ पहुंचाने वाला वचन पत्र बनाया था, जो हम जनता को हम समझाने में असफल रहे. कसरावद विधानसभा क्षेत्र के लोगों से हमारा राजनीतिक या वोट का रिश्ता नहीं है. कसरावद के मतदाताओं से हमारे पारिवारिक रिश्ते हैं. जिसके कारण मुझे लगातार तीसरी बार जीत का मौका दिया. मध्य प्रदेश में जनता ने जो शिवराज सरकार को बहुमत दिया है, उसके लिए उन्हें बधाई देता हूं. और हम आगे भी मिलकर काम करेंगे.