मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मां ही निकली बेटे की किडनैपर, 3 साल के बच्चे के अपहरण का खुलासा - खरगोन

खरगोन के कोतवाली थाना अतंर्गत रहीमपुरा के मुगल बेड़ा क्षेत्र से 30 जून को 3 साल के बच्चे के अपहरण मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. बच्चे का अपहरण उसकी मां ने ही किया था.

बच्चे के किडनैपर का पुलिस ने किया खुलासा

By

Published : Jul 2, 2019, 9:28 PM IST

खरगोन। कोतवाली थाना अतंर्गत रहीमपुरा के मुगल बेड़ा क्षेत्र से 30 जून को 3 साल के बच्चे के अपहरण मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. बच्चे का अपहरण उसकी मां ने ही किया था. मां की ममता ने एक मां को अपने ही बेटे का किडनैप करने पर मजबूर कर दिया. फिलहाल बच्चा अपनी मां के पास गुजरात के पोरबंदर में है. जिसे जल्द खरगोन लाया जाएगा.

बच्चे के किडनैपर का पुलिस ने किया खुलासा

ये है पूरा मामला
⦁ महिला अपने बच्चे को छोड़कर घरवालों को बिना बताए किसी और के साथ चली गई थी.
⦁ महिला के पति की मौत 3 महीने पहले हो गई थी.
⦁ बच्चा अपनी दादी के साथ खरगोन में ही रह रहा था.
⦁ 30 जून को बच्चे की खरगोन आई और उसे साथ लेकर चली गई.
बच्चे के लापता होने के बाद उसकी दादी और परिजनों ने खरगोन कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर मामले की जांच कर रही थी. पुलिस ने मामले का पर्दाफाश कर दिया है. अब पुलिस बच्चे को कानूनी प्रक्रिया के तहत खरगोन लाने में जुटी है. मंगलवार को खरगोन थाने में बच्चे की दादी को बुलाकर उसके सुरक्षित होने की सूचना दी गई. इसके साथ ही टीआई ने दादी को बच्चे से फोन पर बात भी करवाई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details