मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बेरोजगार युवक ने मौत को लगाया गले, विधायक ने सीएम को पत्र लिख लगाई मदद की गुहार - MLA ravi joshi wrote letter to CM

लॉकडाउन के दौरान नौकरी चले जाने से भावसार समाज के युवक ने आत्महत्या कर ली, जिसको लेकर विधायक रवि जोशी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर गरीब परिवार को 10 हजार रुपए प्रतिमाह आर्थिक मदद दिए जाने का निवेदन किया है.

MLA Ravi Joshi
विधायक रवि जोशी

By

Published : Jul 23, 2020, 5:30 PM IST

खरगोन। लॉकडाउन के दुष्परिणाम अब अनलॉक-02 में सामने आ रहे हैं, लॉकडाउन के दौरान नौकरी चले जाने से परेशान युवक ने मौत को गले लगा लिया, जिसको लेकर स्थानीय विधायक रवि जोशी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिख कर निवेदन किया है, जिसमें ऐसे गरीब तबके के लोगों को 10 हजार रुपए प्रतिमाह आर्थिक मदद दिए जाने की मांग की है. इस पत्र के द्वारा निवेदन किया गया है कि, छोटे व्यवसायी सहित बेरोजगार लोगों को 10 हजार रुपए की राशि हर माह दी जाए. इसके अलावा मुफ्त में राशन मुहैया कराया जाए, जिससे विषम परिस्थिति में भी इस तरह की घटनाए ना हों.

दरअसल लॉकडाउन के दौरान युवक की नौकरी चली गई थी, जिससे वो बेहद परेशान था. ऐसे में उसने आत्महत्या करना उचित समझा. बेरोजगार हुए युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इसी मामले को लेकर विधायक रवि जोशी ने कहा कि, लॉकडाउन के समय कई लोगों को नौकरी से हाथ धोना पड़ा है. कई छोटे- मोटे काम करने वाले लोगों के काम- धंधे चौपट हो गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details