मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ड्राई डे पर शराब का परिवहन, 90 लीटर महंगी शराब जब्त - Illegal liquor seized

खरगोन जिला प्रशासन ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ड्राई डे घोषित किया है, बावजूद इसके शराब का परिवहन किया जा रहा था, जिसके बाद मेनगांव थाना पुलिस ने 99 लीटर शराब बरामद की है.

Accused arrested with alcohol
शराब सहित आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Aug 15, 2020, 3:47 PM IST

Updated : Aug 15, 2020, 4:05 PM IST

खरगोन।स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शराब बिक्री पर प्रतिबंधित रहता है, लेकिन खरगोन आबकारी विभाग ने कार्रवाई करते हुए चार पहिया वाहन से परिवहन की जा रही शराब को बरामद किया है. खरगोन जिला प्रशासन ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ड्राई डे घोषित करते हुए शराब विक्रय पर प्रतिबंध लगाया है, ड्राई-डे घोषित होने के बाद भी शराब का परिवहन किया जा रहा था, जिसके बाद मेनगांव थाना पुलिस ने बरामद शराब जब्त कर ली है.

ड्राई डे पर शराब का परिवहन जब्त

सहायक संचालक आरएस राय ने बताया कि 14-15 अगस्त की दरम्यानी रात कलेक्टर गोपाल चंद्र डाड और आयुक्त मनीष खरे के मार्गदर्शन में मेनगांव-बेड़ियांव के बीच एक लाल कलर की कार को रोका गया, वाहन को अखिलेश जायसवाल चला रहा था. चेकिंग के दौरान आबकारी विभाग को कार के अंदर से 11 पेटी महंगी शराब मिली, जिसकी मात्रा 99 लीटर है. विभाग ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी वाहन चालक से पूछताछ की जा रही है. पुलिस बैच नंबर के आधार पर आरोपी ठेकेदार के खिलाफ भी मामला दर्ज करेगी.

Last Updated : Aug 15, 2020, 4:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details