खरगोन। जिले में लगाए गए अवैध टॉवरों से लोगों की जिंदगी पर बुरा असर पड़ रहा है. अपने पैसे बचाने के लिए मोबाइल टॉवर कम्पनियों ने समझौता कर लिया है. पैसा बचाने के लिए एक कंपनी टॉवर की परमिशन लेती है और दूसरी कंपनियों को मॉड्यूलेटर लगाकर मोटी राशि वसूलती है.
अवैध टॉवर लोगों की जिंदगी कर रहे हैं बर्बाद, सरकार के राजस्व को भी हो रहा है नुकसान
खरगोन में लगाए गए अवैध टॉवरों से लोगों की जिंदगी पर बुरा असर पड़ रहा है. अपने पैसे बचाने के लिए मोबाइल टॉवर कम्पनियों ने समझौता कर लिया है.
मोबाइल टॉवर कंपनियां नियमों की अनदेखी कर प्रशासन को चूना लगा रही हैं. मोबाइल कंपनियों की मनमानी से सरकार के राजस्व को नुकसान हो रहा है. वार्ड क्रमांक 30 के पार्षद लक्ष्मण इंग्ले ने बताया कि मोबाइल टॉवर कम्पनियों ने पैसा बचाने के लिए एक कम्पनी टॉवर की इजाजत ली थी और दूसरी कम्पनियों को मॉड्यूलेटर लगाकर मोटी राशि वसूल रही है. इससे लोगों की जिंदगी पर बुरा असर पड़ रहा है.
जिला चिकित्सालय में पदस्थ रेडियो लॉजिस्ट सत्यम तारे ने बताया कि मोबाइल और टॉवरों से चुम्बकीय तरंगे निकलती हैं, जिसका लोगों के जीवन में बुरा असर पड़ता है. इससे लोग बहरापन, मानसिक बीमारी, कमजोरी जैसी बीमारियों के शिकार होते हैं.