मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अतिथि तुम कब जाओगे! साढ़ू भाई से परेशान हुआ युवक, उठाया खौफनाक कदम - अतिथि तुम कब जाओगे

खरगोन से अजीबो गरीब मामला सामने आया है. जिसे सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे. दरअसल अपनी साली और साढ़ू के घर आ जाने से एक युवक इतना परेशान हो गया कि उसने आत्महत्या का प्रयास किया. गनीमत रही कि लोगों ने उसे वक्त पर बचा लिया. हालांकि युवक का कहना है कि जब तक उसे इंसाफ नहीं मिल जाता वह आगे भी आत्महत्या की कोशिश करता रहेगा.

khargone high voltage drama
साढ़ू भाई से परेशान हुआ युवक

By

Published : May 29, 2023, 1:20 PM IST

Updated : May 29, 2023, 1:44 PM IST

साढ़ू भाई से परेशान युवक ने की आत्महत्या की कोशिश

खरगोन। शहर के नवग्रह मेला मैदान पर रविवार दोपहर एक युवक ने पारिवारिक कारणों से खुले मैदान में आत्महत्या का प्रयास किया. राहगीरों एवं क्षेत्रीय लोगों की नजर युवक पर पड़ी तो उसे बचा लिया गया और इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. युवक राजेन्द्र ने बताया कि ''वह ओरंगपुरा में पत्नी और बच्चों के साथ रहता है. पिछले दो महीने से साडू भाई अपनी पत्नी के साथ मेरे घर रह रहा है. जिससे घर में तनाव का माहौल है. रिश्तेदारों के कारण रोजाना पत्नी से झगड़ा होता है. इस कारण तंग आकर उसने आत्महत्या का प्रयास किया.'' युवक ने यह भी कहा कि ''वह आगे भी आत्महत्या की कोशिश करता रहेगा.''

घर से जाने का नाम नहीं ले रहा साढ़ू: जानकारी के अनुसार, घटना खरगोन के कोतवाली थाना क्षेत्र के मेला ग्राउंड की है. एक युवक ने आत्महत्या करने की कोशिश की. युवक ने आत्महत्या का जो कारण बताया वह काफी चौंकाने वाला है. युवक का कहना है कि ''उसकी साली और साढ़ू भाई 1 महीने पहले उनके घर आए थे, लेकिन एक महीना बीत जाने के बाद भी वह लोग घर से जाने का नाम नहीं ले रहे हैं. मेहमानों के चलते मेरा आए दिन अपनी पत्नी से विवाद होता है. साढ़ू से जाने की बात कहता हूं तो वह उल्टा मुझे ही जान से मारने की धमकी देता है.''

Also Read: इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें

तनाव से गुजर रहा हूं,जीना नहीं चाहता: युवक ने आगे बताया कि ''मैंने कई बार पुलिस से शिकायत भी की, लेकिन पुलिस ने इस और कोई ध्यान न देते हुए कहा कि घर का मसला है घर में है सुलझा लो. मैं बहुत परेशान हो चुका हूं और काफी तनाव से गुजर रहा हूं, अब और जीना नहीं चाहता. इसलिए आत्महत्या की कोशिश की थी और आगे भी ऐसा करता रहूंगा. मैं चाहता हूं कि पुलिस मेरी मदद करते हुए मेहमानों को मेरे घर से बाहर करे.''

Last Updated : May 29, 2023, 1:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details