खरगोन।जिले में शुक्रवार को सनवड़ मंडी में किसानों ने एक चोर को बंधक बना लिया. कृषि उपज मंडी में चना बेचने आए एक किसान के उपज को चुराते हुए चोर को अन्य किसानों ने रंगे हाथों पकड़ लिया. इसे देख किसानों ने चोर को करीब आधे घंटे तक खंभे से बांधकर रखा और इसकी सूचना पुलिस को दी. लेकिन पुलिस आने से पहले ही चोर किसानों को चकमा देकर वहां से फरार हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी के आधार पर चोर की तलाश कर रही है.
किसानों ने चना चुराने आए चोर को खंभे से बांधा: सनावद कृषि उपज मंडी में इन दिनों चने की भरपूर आवक हो रही है. अलग-अलग शहर और जिलों से किसान अपनी उपज लेकर आ रहे हैं. शुक्रवार को भी खंडवा के गांव लाडनपुर का एक किसान वाशुदेव अपनी चने की 23 क्विंटल उपज को वाहन से लेकर पहुंचा था. किसान मंडी में नीलामी के दौरान अपने वाहन के पास में ही बैठा था. इसी दौरान मंडी पहुंच चोर ने किसान के गाड़ी के पीछे से करीब 50 किलो का चना बोरे में भर लिया. लेकिन जबतक वह मौके से फरार होता उससे पहले ही मंडी में मौजूद अन्य किसानों ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया.