मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सिंगर कैलाश खेर ने बांधा समां, नर्मदा नदी महोत्सव की हुई रंगारंग शुरुआत

मंडलेश्वर में नर्मदा महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया. भारी संख्या में लोग स्थान पर मौजूद रहे. मां नर्मदा की आरती के बाद गायक कैलाश खेर ने अपनी प्रस्तुति से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. अंत में नर्मदाष्टक का पाठ भी किया गया.

Narmada Festival
नर्मदा महोत्सव

By

Published : Feb 2, 2020, 12:00 AM IST

खरगोन। नर्मदा जयंती के अवसर पर मण्डलेश्वर में नर्मदा महोत्सव के दूसरे साल में कैलाश खेर ने प्रस्तुति दी. कार्यक्रम की शुरूआत संस्कृति परिषद भोपाल द्वारा आयोजित की गई. कार्यक्रम की मुख्य अतिथि आयुष एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ विजयालक्ष्मी साधौ रहीं. कैलास खेर की प्रस्तुतियां शुरू होने के पूर्व होशंगाबाद के प्रशांत दुबे एवं साथियों द्वारा माँ नर्मदा की आरती एवं नर्मदा अष्टक का पाठ किया गया. नर्मदा जयंती के अवसर पर बनारस के गंगा घाट की तर्ज पर आरती सम्पन्न की गई.

नर्मदा महोत्सव

गायक कैलाश खैर ने नर्मदा महोत्सव के कार्यक्रम के प्रारंभ में लोकप्रिय गाने शंकरा से की. इसके बाद उनके एलबम दिलरूबा गाकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. दो दिवसीय नर्मदा महोत्सव का आयोजन पिछली साल की तरह नर्मदा घाट पर आयोजित हुआ. नर्मदा घाट पर कोने कोने पर लाइटिंग की व्यवस्था की गई. मंच पर लगाई गईं आकर्षक लाइटिंग से मंच की चमक अलग ही दिख रही थी.

नदी महोत्सव के अंतिम दिवस 2 फरवरी को ब्राजील एवं यूक्रेन के नृत्य दलों के साथ मण्डलेश्वर के लक्की डांस ग्रुप, खंडवा की साधना उपाध्याय की टीम द्वारा गणगौर नृत्य, मुम्बई की श्रद्धा एवं टीम द्वारा लावणी नृत्य, इंदौर के अभिषेक गावड़े द्वारा मांझी गीत की प्रस्तुतियां दी जाएगी. जिला प्रशासन सहित पुलिस प्रशासन आयोजन में चुस्त दिखा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details