मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दो साल की कुपोषित बहन को संभाल रही 7 साल की संध्या जाएगी स्कूलः कलेक्टर - एनआरसीएच

सात साल की संध्या अपनी दो साल की कुपोषित बहन की मां बनकर देखभाल कर रही है, जिसकी मदद करने का कलेक्टर ने आश्वासन दिया है.

helpless-sisters-will-get-help-from-administration-khargone
7 साल की संध्या स्कूल जाएगी और पूनम को मिलेगा एनजीओ

By

Published : Jan 1, 2020, 3:25 PM IST

खरगोन। 31 दिसम्बर को भगवानपुरा विकास खण्ड के खापर जमली की सात साल की बच्ची अपनी दो साल की बहन की देखभालमां बनकर कर रही है, जिसकी कलेक्टर गोपालचंद्र डाड ने हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है.

7 साल की संध्या स्कूल जाएगी

भगवानपुरा के खापरजामली गांव की सात साल की संध्या अब स्कूल जाएगी और उसकी कुपोषित बहन के इलाज के बाद किसी स्वयंसेवी संस्था के सुपुर्द कर उसकी देखभाल की जाएगी, ये कहना है कलेक्टर गोपालचंद्र डाड का. डाड ने बताया कि प्रशासन है तभी दोनों बच्चियां जिला चिकित्सालय पहुंची है, जब छह महीने पहले जुलाई में रिव्यू किया था, तब पांच हजार बच्चे कम वजन के पाये गये थे. इसी में एक बच्ची मिली थी, जिसे जिला चिकित्सालय के एनआरसीएच में भर्ती किया गया है.

पीड़ित बच्ची का पिता मानसिक रूप से विक्षिप्त है और मां की मौत हो चुकी है, इसलिए वह खुद अपनी कुपोषित बहन की देखभाल कर रही है, जिनकी मदद करने की बात कलेक्टर ने कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details