खरगोन। जिले के बड़वाह में नर्मदा में आई बाढ़ ने न सिर्फ पुल को क्षतिग्रस्त किया बल्कि तटीय क्षेत्र से लगे कई कच्चे-पक्के भवनों को भी जमींदोज कर दिया. नावघाट खेड़ी के नर्मदा तट पर बना नया मुक्तिधाम नर्मदा का वेग और प्रवाह नहीं सह पाया. प्रचंड बहाव और तेज लहरों ने मुक्तिधाम भवन को क्षतिग्रस्त कर दिया है. इसकी रिटर्निंग वॉल समेत शौचालय जमींदोज हो गया है. इसी के साथ शांतिधाम भी धंस गया है.
खरगोन: बाढ़ से मुक्तिधाम की रिटर्निंग वॉल और शौचालय जमींदोज - मुक्तिधाम समिति खरगोन
खरगोन जिले के बड़वाह में नर्मदा नदी के तट पर बने मुक्तिधाम भवन की रिटर्निंग वॉल बाढ़ की वजह से जमींदोज हो गए.
बाढ़ से मुक्तिधाम की रिटर्निंग वाल और शौचालय हुए जमींदोज
सरपंच अर्जुन केवट ने बताया की ग्राम पंचायत और मुक्तिधाम समिति द्वारा निर्माण किया गया था. ग्राम पंचायत एवं जनभागीदारी समिति द्वारा इसका विकास किया गया था. साल 2013 में इसकी रिटर्निंग वॉल बनी थी और 2018-19 में दो लाख 45 हजार की लागत से शान्ति धाम का निर्माण किया गया था. जबकि 3 लाख रूपए से शौचालय का निर्माण चल रहा था. इस बाढ़ में 15 लाख रूपए का नुकसान हुआ है.