खरगोन। मध्यप्रदेश के पूर्व उप मुख्यमंत्री दिवंगत सुभाष यादव की छठवीं पुण्यतिथि को पर्यावरण संरक्षण दिवस के रूप में मनाया गया. इस मौके पर लोगों को पौधे बांटे गए. साथ ही कंप्यूटर बाबा ने पौधे ले जाने वालों को उन्हें संरक्षित करने का संकल्प भी दिलाया.
पर्यावरण संरक्षण दिवस के रूप में मनाई गई सुभाष यादव की 6वीं पुण्यतिथि - कंप्यूटर बाबा
मध्यप्रदेश के पूर्व उप मुख्यमंत्री दिवंगत सुभाष यादव की छठवीं पुण्यतिथि पर संत सम्मान के साथ ही पौधे वितरित कर उन्हें संरक्षित करने का संकल्प दिलाया गया.
सुभाष यादव की पुण्यतिथि पर उनके गृह ग्राम बोरावां में संत सम्मान के साथ पौध वितरण का कार्यक्रम रखा गया था. इस समारोह में आए हर व्यक्ति को कम्प्यूटर बाबा ने पर्यावरण संरक्षण का संकल्प दिलाया. उनके बेटे कृषि मंत्री सचिन यादव ने कहा कि आज पिताजी की पुण्यतिथि पर हमने पुण्य स्मरण पर सन्तों के साथ पौध वितरण किये और उन्हें साल भर तक जीवित रखने का संकल्प दिलवाया.इस कार्यक्रम में खण्डवा सतना बुरहानपुर से कांग्रेस पदाधिकारी और अधिकारियों ने भी पूर्व उपमुख्यमंत्री सुभाष यादव को श्रद्धांजलि दी.