मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खरगोनः नेट हाउस के नाम पर किसान बने कर्जदार!

खरगोन जिले के 5 किसानों नेट हाउस के नाम पर दिशा इंडस्ट्री की शिकायत कलेक्टर से की है. किसानों ने कंपनी पर धोखाधड़ी के आरोप लगाए हैं.

By

Published : Jan 5, 2021, 8:41 PM IST

Farmers become debtors!
किसान बने कर्जदार!

खरगोन। मध्य प्रदेश सरकार द्वारा किसानों को उन्नत खेती कर किसानों को मजबूत करने के लिए नेट हाउस पर 50% अनुदान दे रही है. परंतु किसान जानकारी के अभाव में बिचौलियों के चक्कर में फस कर कर्जदार हो गए हैं. जिसको लेकर आज जनसुनवाई में आकर अपनी आपबीती कलेक्टर और एसपी के समक्ष रखी.

किसान धीरेंद्र दांगी

प्रदेश में नेट हाउस लगाने वाली कंपनी दिशा इंडस्ट्री इंदौर के प्रोपराइटर पर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है. बिस्टान के किसान धीरेंद्र सिंह दांगी ने बताया कि 4 वर्ष पूर्व है योजना शुरू होने के दौरान हमने नेट हाउस लगावाने की प्रक्रिया शुरू की थी. नेट हाउस लगाने के लिए इंदौर के दिशा इंडस्ट्रीज के अभिषेक सिंघवी, महेंद्र पाटीदार एवं आशीष साहू एक एग्रीमेंट किया था. जिसमें 6 माह में नेट हाउस खड़ा कर सब्सिडी दिलवाने का वादा किया था. लेकिन कार्य अब तक पूरा नहीं हुआ और ना ही सब्सिडी मिलेगी.

जनसुनवाई में आए किसान धीरेंद्र दांगी ने बताया कि 4 वर्ष पूर्व किए गए एग्रीमेंट के बाद भी अभी तक कार्य नहीं हुआ है. ना ही सब्सिडी मिली है. इस दौरान तीनों ने मिलकर मुझसे लाखों रुपए ऐंठ लिए हैं. जिसके लिए हमने एक बैंक से कर्ज लिया. कर्ज नहीं चुका पाने से हम डिफॉल्टर हो गए हैं. बैंक ने हमारे खिलाफ डीआरडीए की कार्रवाई शुरू कर दी है.

किसान धीरेंद्र दांगी ने बताया कि जिले के अभी हम 5 किसान सामने आए हैं. हम 5 किसानों के सवा दो करोड़ रुपए की राशि फंसी हुई है.अगर दिशा इंडस्ट्रीज वाले समय पर हमारी सब्सिडी डलवा देते तो हम पर यह कार्रवाई ना होती.

ABOUT THE AUTHOR

...view details