खरगोन। महेश्वर तहसील में 36 दिन बाद एक बार फिर कोरोना वायरस ने दस्तक देकर महेश्वर नगर के एक ही परिवार के 8 सदस्यों को संक्रमित कर दिया है. खबर फैलने के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया. इसके पहले 13 अप्रैल को ग्राम पीपल्या के 2 व्यक्तियों के संक्रमित होने के बाद तहसील में संक्रमण की चेन रुक गई थी, लेकिन महेश्वर में एक ही परिवार के सदस्यों को कोराना संक्रमण होने के बाद ये चेन फिर शुरू हो सकती है.
4 मई को इंदौर के संक्रमित क्षेत्र से 2 बच्चों के साथ दंपत्ति अनिल और उसकी पत्नी नीलू महेश्वर स्थित अपने घर लौटे थे, जिन पर पुलिस ने 188 की कार्रवाई कर प्रकरण दर्ज किया था. 10 दिनों तक प्रशासन को अंधेरे में रखने वाले इस दपंत्ति ने अपने ही परिवार के अन्य सदस्यों को भी संक्रमित कर दिया, जबकि परिवार के संपर्क में आने वाले लोगों को खौफ का माहौल बना हुआ है.
इधर दंपत्ति और उसके महेश्वर स्थित परिवार समेत अब तहसील में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 12 हो गई, जबकि जिले में संक्रमितों की संख्या कुल 114 है. हालांकि पूर्व में तहसील के 4 पॉजिटिव मरीजों में 3 स्वस्थ होकर घर लौट आये हैं, जबकि एक की मौत हो चुकी है. खरगोन एसडीएम अभिषेक गहलोत के अनुसार सोमवार की शाम प्राप्त हुई रिपोर्ट में महेश्वर के 8 और गोगांवा के 2 और खरगोन के 1 व्यक्ति की पॉजिटिव रिपोर्ट आई है.