खरगोन। चुनाव प्रचार के लिए जिले में आयोजित हुई रैली का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कांग्रेस कार्यकर्ता रैली में पैसे बांटते दिखाई दे रहे हैं. बीजेपी का आरोप है कि कांग्रेस ने शक्ति प्रदर्शन में लोगों को पैसे देकर भाड़े पर बुलाया था.
रैली में रुपए बांटते दिखे कांग्रेसी, VIDEO VIRAL
खरगोन में आयोजित रैली में कांग्रेस कार्यकर्ता पैसे बांटते नजर आए. इसका एक वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसके चलते बीजेपी कांग्रेस का घेराव कर रही है.
बीजेपी मीडिया प्रभारी प्रकाश भावसार ने कहा कि ये कांग्रेस की परंपरा रही है कि वो वोट भी खरीदते हैं और रैली में शामिल होने के लिए भीड़ भी भाड़े पर ही लाते हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें जानकारी मिली है कि कांग्रेस की रैली में कोई आने के लिए तैयार नहीं था, इसलिए कांग्रेस कार्यकर्ता भाड़े पर लोगों को लेकर आए थे. वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि किस तरह कार्यकर्ताओं के हाथ में 500 के नोटों की गड्डी है और किस तरह पैसों के लेन-देन को लेकर उनके बीच बहस हो रही है.
वहीं इस पर मंत्री सज्जन सिंह ने कहा कि ये एक घिनौना आरोप है. रैली में हजारों कार्यकर्ता कांग्रेस का साथ देने के लिए शामिल हुए थे.