मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खरगोन: कांग्रेस विधायक का दावा, कहा- 100 सीटों के अंदर सिमट जाएगी बीजेपी - कांग्रेस

बीजेपी के 300 पार नारे पर कांग्रेस विधायक रविजोशी ने कहा कि बीजेपी नेता सपने देख रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि इस बार बीजेपी 100 सीटों के अंदर सिमट जाएगी.

रवि जोशी, कांग्रेस विधायक

By

Published : May 19, 2019, 4:50 PM IST

खरगोन। लोकसभा चुनाव 2019 के अंतिम चरण में प्रदेश की आठ सीटों पर वोटिंग जारी है. खरगोन विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक रवि जोशी ने भी वोट डाल दिया है. वे बीटीआई रोड स्थित मतदान केंद्र पर वोट डालने पहुंचे . मतदान के बाद उन्होंने कहा जिस तरह से वोटिंग हो रही है, उससे लगता है कि कांग्रेस प्रदेश में 20-21 सीटें लाएगी.

कांग्रेस विधायक रविजोशी ने वोट डाला

बीजेपी के 300 पार नारे पर उन्होंने कहा कि बीजेपी नेता सपने देख रहे हैं. कांग्रेस विधायक रवि जोशी ने दावा किया कि इस बार बीजेपी 100 सीटों के अंदर सिमट जाएगी. उन्होंने कहा कि मोदीजी ने गलत भविष्य पढ़ लिया, इसलिये वह 300 पार के सपने देख रहे हैं.

वोट डालने के बाद विधायक का दावा

रविजोशी ने कहा कि जिस तरह विधानसभा चुनाव में प्रदेश की जनता ने कांग्रेस को वोटिंग की थी, उसी तरह इस बार भी देश की जनता केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनाएगी. कांग्रेस विधायक रवि जोशी ने पीएम मोदी के केदारनाथ के दर्शन पर कहा कि भगवान की शरण में गए हैं. लेकिन भगवान भी सच्चाई का साथ देता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details