खरगोन। पीएम मोदी ने बोफोर्स सौदे में पूर्व पीएम स्व. राजीव गांधी पर दलाली का आरोप लगाया था. जिसके बाद कांग्रेस ने निंदा प्रस्ताव पारित कर पीएम मोदी के बयान की भर्त्सना की है. गृहमंत्री बाला बच्चन ने बताया कि खरगोन जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा पीए मोदी के बयान की भर्त्सना करते हुये निंदा प्रस्ताव पारित किया गया है.
राजीव गांधी पर बोफोर्स सौदे में 'दलाली' का आरोप, कांग्रेस ने कहा, 'हार के डर से बौखलाहट में ऐसे बयान दे रहे पीएम' - rajiv gandhi
पीएम मोदी ने बोफोर्स सौदे में पूर्व पीएम स्व. राजीव गांधी पर दलाली का आरोप लगाया था. जिसके बाद कांग्रेस ने निंदा प्रस्ताव पारित कर पीएम मोदी के बयान की भर्त्सना की है.
गृमंत्री बाला बच्चन ने कहा कि अब तक हुये मतदान से मोदीजी घबराए हुये हैं, उन्हें हार का डर सता रहा है. इसलिये बौखलाहट में इस तरह के बयान दे रहे हैं. भोपाल लोकसभा सीट के सियासी समीकरणों पर उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह के लिये खुद साधु संद मैदान में हैं. वह भारी मतों से भोपाल सीट पर जीत दर्ज करेंगे.
कांग्रेस प्रदेश प्रभारी ने संजय कपूर ने कहा कि साल 2014 में देश की जनता ने जिन उम्मीदों के साथ नरेंद्र मोदी के पीएम बनाया था. वह पूरी नहीं हुईं है. पीएम मोदी के वादे पाचं साल बाद भी अधूर हैं. युवाओं को रोजगार नहीं मिला. काला धन वापस नहीं आया. 15 लाख रुपये खातों में नहीं आये.