मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कम्प्यूटर बाबा ने किया शराब फैक्ट्रियों का निरीक्षण, दी हरी झंडी

कम्प्यूटर बाबा ने बड़वाह में नर्मदा और दोनों शराब फैक्ट्रियों का निरीक्षण किया और फैक्ट्री में डिस्टलीकरण की कार्यप्रणाली की जानकारी ली. साथ ही नर्मदा नदी पर अवैध रेत उत्खनन का भी अवलोकन किया.

निरीक्षण के दौरान कम्प्युटर बाबा

By

Published : Jul 24, 2019, 7:04 PM IST

खरगोन। नदी आयोग के अध्यक्ष कम्प्यूटर बाबा अपने एक दिवसीय दौरे के चलते बड़वाह रेस्ट हाउस पहुंचे. यहां उन्होंने नर्मदा नदी और फैक्ट्रियों का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्था की जानकारी ली. इसके अलावा कम्प्यूटर बाबा ने अवैध रेत उत्खनन की भी जानकारी ली.

कम्प्यूटर बाबा ने किया निरीक्षण

कम्प्यूटर बाबा ने बड़वाह में नर्मदा और दोनों शराब फैक्ट्रियों का निरीक्षण किया. जहां उन्होंने एसोसिएट्स एल्कोहल एंड ब्रेवरीज और जगतपूरा अग्रवाल ब्रेवरीज फैक्ट्री में डिस्टलीकरण की कार्यप्रणाली की जानकारी ली. जिसके बाद बाबा को ऐसा कुछ नहीं मिला, जिससे इन फैक्ट्रियों से निकलने वाला प्रदूषित जल नर्मदा में मिलता हो. जिसके बाद उन्होंने दोनों फैक्ट्रियों को हरी झंडी दे दी.

कम्प्युटर बाबा ने नर्मदा नदी पर अवैध रेत उत्खनन के चलते गड्ढों का अवलोकन किया. साथ ही अवैध उत्खनन की जानकारी उपस्थित नायब तहसीलदार राहुल सोलंकी से ली. इसके बाद कम्प्यूटर बाबा ने रामगढ की गौशाला का अवलोकन किया और मुरल्ला में गिट्टी खदानों का निरीक्षण किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details