खरगोन।शुक्रवार को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खरगोन पहुंचे. यहां उन्होंने कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेते हुए जनता को करोड़ों की सौगातें भी दीं. उन्होंने लाडली बहना योजना और पेसा एक्ट को लेकर जागरुकता कार्यक्रम में जनसभा को संबोधित किया. कार्यक्रम के दौरान 240 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया गया.
लाडली बहनों पर पुष्प वर्षा: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खरगोन जिले के आदिवासी अंचल के अनकवाडी पहुंचे. यहां उन्होंने सभास्थल पर मौजूद लाडली बहनों पर पुष्प वर्षा कर उन्हें सम्मान दिया. सीएम शिवराज ने अपने भाषण के दौरान कहा, "कांग्रेस के शासन में मेरी सभी योजनाओं को बंद कर दिया था. मैं रात-दिन अपनी बहनों और भांजियों के लिए सोचता हूं. पूरी रात नहीं सोया और फिर मैंने लाडली बहना योजना बनाई." इसके बाद उन्होंने जनता से सवाल पूछा कि आने वाले चुनावों में भाजपा को वोट दोगे या नहीं. इस पर जनता ने हां में जवाब दिया. इसके बाद सीएम शिवराज भावुक हो गए और उन्होंने घुटनों के बल बैठकर लाडली बहनों का अभिवादन किया.