खरगोन । मध्य प्रदेश के खंडवा संसदीय क्षेत्र में आगामी समय में उप-चुनाव (Khandwa Parliamentary Constituency By-Election) होना है, सियासत तेज है और सरकार सौगातों की बरसात किए जा रही है. मुख्मयंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यहां ऐलान किया है कि खंडवा और खरगोन को बिजली का हब बनाया जाएगा.
उद्वहन सिंचाई योजना से उपलब्ध कराया जाएगा पानी
मुख्यमंत्री चौहान ने झिरन्या में जनकल्याण और सुराज कार्यक्रम के तहत जनसभा कहा कि खरगोन जिले के झिरन्या क्षेत्र के गांवों में उद्वहन सिंचाई योजना (Lift Irrigation Scheme) से पानी उपलब्ध कराया जाएगा. खंडवा और खरगोन को बिजली का हब बनाया जाएगा. झिरन्या को नगर पंचायत का दर्जा दिया जाएगा.
इलेक्शन मोड में सीएम शिवराज: रैगांव में किया रोड शो और जनसभा, खोला घोषणाओं का पिटारा
स्थानीय निकायों में महिलाओं का आरक्षण बढ़ा
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि गरीब के लिए पढ़ाई, रोजी-रोटी और मकान के लिए सरकार फिक्रमंद है. परिवार बड़े हो रहे हैं, ऐसे में हर गरीब और आवासहीनों को मकान के लिए जमीन मुहैया कराई जाएगी. मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि सरकार के खजाने में गरीब के लिए धन की कोई कमी नहीं है. सरकार माता-बेटी और बहनों को आगे बढ़ाना चाहती है. इसलिए हमने स्थानीय निकायों में महिलाओं का आरक्षण बढ़ा दिया था.
स्व-सहायता समूह की महिलाओं को रोजगार के अवसर
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि बहनों के बनाए उत्पाद को बढ़ावा दिया जाएगा. स्व-सहायता समूह की महिलाओं को रोजगार के भरपूर अवसर मुहैया कराए जाएंगे. स्कूली बच्चों के यूनीफार्म स्व-सहायता समूह की महिलाएं ही बनाएंगी, इसमें कोई ठेकेदार नहीं होगा.
जनजातीय कल्याण के लिए पेसा एक्ट
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि अनुसूचित क्षेत्रों में जनजातीय कल्याण के लिए पेसा एक्ट (PESA Act) (The Provisions of the Panchayats (EXTENSION TO THE SCHEDULED AREAS) लागू किया जाएगा. दूरदराज के गांवों में राशन के लिए भटकना नहीं पड़ेगा और घरों में जाकर गरीबों को राशन दिया जाएगा. झिरन्या क्षेत्र में जन-प्रतिनिधियों द्वारा रखी गई विभिन्न मांगों को पूरा किया जाएगा.
उपचुनाव में सभी सीटों पर हार का खतरा! जनदर्शन भी नहीं फूंक पा रहा जान, डैमेज कंट्रोल के लिए सीएम ने बुलाई आपात बैठक
कृषि मंत्री और खरगोन जिले के प्रभारी मंत्री कमल पटेल ने कहा कि खरगोन जिले को विकास की बड़ी सौगात मिली है. झिरन्या में 42 करोड़ रुपये लागत के विद्युत सब-स्टेशन का लोकार्पण हुआ है. इससे इस क्षेत्र में विकास की नई रोशनी आएगी. जरूरतमंदों की मदद के लिए सबंल योजना का पुन: क्रियान्वयन शुरू किया गया है.
सर्वे ने उड़ाए बीजेपी के होश, हार का डर
बीजेपी के आंतरिक सर्वे में पार्टी को हार दिखाई दे रही है. इसलिए प्रदेश प्रभारी पी मुरलीधर राव ने प्रदेश महामंत्रियों की ड्यूटी चुनावी क्षेत्रों में लगा दी है. इन क्षेत्रों में महामंत्रियों को 12 दिन प्रवास प्रवास करना होगा. वहां से फीडबैक लेकर रोज की रिपोर्टिंग संगठन को करनी होगी. सोशल मीडिया की टीम को आक्रमक तेवर के साथ काम करने की सलाह दी गई है. बीजेपी में यह पहली बार हो रहा है कि प्रदेश प्रभारी को बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं की बैठक लेनी पड़ी हो.
उपचुनाव का गणित
मध्य प्रदेश में एक लोकसभा (Lok Sabha) और तीन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव (Assembly By-Elections) होने वाले है. इन उपचुनाव में सत्ताधारी पार्टी को हार पर खतरा मंडरा रहा है. सुत्रों के मुताबिक बीजेपी द्वारा कराए गए आंतरिक सर्वे (internal Survey) में पार्टी को हार का मुंह देखना पड़ सकता है. जोबट और पृथ्वीपुर तो कांग्रेस के कब्जे वाली सीट है ही, लेकिन रैगांव विधानसभा और खंडवा लोकसभा क्षेत्र में पार्टी में बढ़ रहे अंतर्कलह के कारण बीजेपी को हार का सामना करना पड़ सकता है. हालांकि पार्टी हाईकमान ने हर हाल में चुनाव जितने निर्देश दिए है.