खरगोन। बड़वाह से गुजरने वाले इंदौर-ईच्छापुर हाइवे की सड़कों पर लावारिस घूमने वाले गोवंश की रात के अंधरे में वाहन दुर्घटना से मौत हो जाती है. इसे लेकर गोसेवक संगठन ने गोवंश के गले मे रेडियम लगाने का अभियान शुरू किया है.
हाईवे पर लावारिस घूमने वाले गोवंश के गले में गोसेवकों ने लगाया रेडियम बेल्ट
खरगोन में राष्ट्रीय गौसेवा कमांडो फोर्स ने गोवंश के गले में रेडियम लगाने का अभियान शुरू किया है. इससे हादसे होने से बचेंगे. बता दें कि बीते दिनों सड़क हादसे में एक गाय की मौके पर ही मौत हो गई थी. जिसके बाद यह अभियान शुरू किया गया है.
राष्ट्रीय गोसेवा कमांडो फोर्स की जिला अध्यक्ष सोनाली पंवार ने अपनी टीम के साथ मिलकर गोवंश के गले मे रेडियम लगाने का अभियान शुरू किया है. गोरक्षक सोनाली पंवार ने बताया कि दो दिन पहले नर्मदा रोड स्थित हाइवे पर रात करीब 11 बजे गायों के समूह को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी, जिसमें एक गाय की घटनास्थल पर मौत हो गई थी, वहीं एक गंभीर रूप से घायल हुई थी.
बीते दिन हुए इस हादसे के बाद टीम की मुनमुन पंवार, अक्षिता पुरे, चारवी, शिल्पा, परी कुंडल, शिवानी, पूजा, रुपाली, नरेंद्र केवट, कमल सिंह पंवार, समीर माहुले, विवेक परिहार के साथ मिलकर आवारा गोवंश को दुर्घटनाओं से बचाने के उद्देश्य से गले में रेडियम बेल्ट लगाने का अभियान छेड़ दिया है, जिससे रात के अंधेरे में वाहनों की लाइट में रेडियम की चमक से दुर्घटना होने से बच सके.