मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हाईवे पर लावारिस घूमने वाले गोवंश के गले में गोसेवकों ने लगाया रेडियम बेल्ट

खरगोन में राष्ट्रीय गौसेवा कमांडो फोर्स ने गोवंश के गले में रेडियम लगाने का अभियान शुरू किया है. इससे हादसे होने से बचेंगे. बता दें कि बीते दिनों सड़क हादसे में एक गाय की मौके पर ही मौत हो गई थी. जिसके बाद यह अभियान शुरू किया गया है.

The campaign to apply radium on the neck of the unidentified roaming goon on the highway
गोवंश के गले में रेडियम लगाने का अभियान शुरू

By

Published : Aug 7, 2020, 3:01 PM IST

खरगोन। बड़वाह से गुजरने वाले इंदौर-ईच्छापुर हाइवे की सड़कों पर लावारिस घूमने वाले गोवंश की रात के अंधरे में वाहन दुर्घटना से मौत हो जाती है. इसे लेकर गोसेवक संगठन ने गोवंश के गले मे रेडियम लगाने का अभियान शुरू किया है.

राष्ट्रीय गोसेवा कमांडो फोर्स की जिला अध्यक्ष सोनाली पंवार ने अपनी टीम के साथ मिलकर गोवंश के गले मे रेडियम लगाने का अभियान शुरू किया है. गोरक्षक सोनाली पंवार ने बताया कि दो दिन पहले नर्मदा रोड स्थित हाइवे पर रात करीब 11 बजे गायों के समूह को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी, जिसमें एक गाय की घटनास्थल पर मौत हो गई थी, वहीं एक गंभीर रूप से घायल हुई थी.

बीते दिन हुए इस हादसे के बाद टीम की मुनमुन पंवार, अक्षिता पुरे, चारवी, शिल्पा, परी कुंडल, शिवानी, पूजा, रुपाली, नरेंद्र केवट, कमल सिंह पंवार, समीर माहुले, विवेक परिहार के साथ मिलकर आवारा गोवंश को दुर्घटनाओं से बचाने के उद्देश्य से गले में रेडियम बेल्ट लगाने का अभियान छेड़ दिया है, जिससे रात के अंधेरे में वाहनों की लाइट में रेडियम की चमक से दुर्घटना होने से बच सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details