खरगोन। अपने निर्वाचन क्षेत्र कसरावद के गांवों के भ्रमण पर निकले पूर्व कृषि मंत्री सचिन यादव ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार पर हमला किया है, उन्होनें किसानों के मुद्दे को लेकर आज अमलाथा गांव में किसानों से चर्चा कर, शिवराज सरकार को घेरते हुए आरोप लगाया कि भाजपा की सरकार विधायकों की खरीद फरोख्त में लगी हुई है उसे किसानों की कोई फिक्र नहीं है.
शिवराज सरकार को किसानों से कोई सरोकार नही है. शिवराज सरकार के राज में किसानों को खून के आंसू बहाना पड़ रहा है. उन्होनें कहा, भाजपा के राज में किसानों ने दोगुनी कीमत का सोयाबीन बीज खरीदा था, जो खेतों में उगा ही नहीं. समूचे प्रदेश में नकली सोयाबीन के बीज के कारण किसान खून के आंसू रो रहा है. यादव ने ऐसे सभी किसानों को तत्काल मुआवजा देने की मांग की है. साथ ही यादव ने यह भी आरोप लगाया, प्रदेश की भाजपा सरकार किसानों को सहकारी सोसायटियों के माध्यम से यूरिया खाद उपलब्ध कराने में नाकाम रही है. सरकार के संरक्षण में यूरिया खाद की जमकर कालाबाजारी हो रही है. मजबूरन यूरिया खाद लेने वाले किसान फिर से कर्जदार हो गये हैं. यूरिया खाद को लेकर समूचे प्रदेश में हाहाकार मचा हुआ है.