मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

यूरिया की कालाबाजारी ने किसानों को फिर से बनाया कर्जदार: सचिन यादव

मध्यप्रदेश के पूर्व कृषि मंत्री सचिन यादव ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर हमला करते हुए कहा कि सरकार किसानों को खून के आंसू रुला रही है. सरकार को किसानों की चिंता नहीं है, सिर्फ विधायकों खरीद फरोख्त में लगी है.

By

Published : Jul 18, 2020, 8:50 PM IST

sachin-yadav
सचिन यादव

खरगोन। अपने निर्वाचन क्षेत्र कसरावद के गांवों के भ्रमण पर निकले पूर्व कृषि मंत्री सचिन यादव ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार पर हमला किया है, उन्होनें किसानों के मुद्दे को लेकर आज अमलाथा गांव में किसानों से चर्चा कर, शिवराज सरकार को घेरते हुए आरोप लगाया कि भाजपा की सरकार विधायकों की खरीद फरोख्त में लगी हुई है उसे किसानों की कोई फिक्र नहीं है.

किसान खून के आंसू रो रहे हैं

शिवराज सरकार को किसानों से कोई सरोकार नही है. शिवराज सरकार के राज में किसानों को खून के आंसू बहाना पड़ रहा है. उन्होनें कहा, भाजपा के राज में किसानों ने दोगुनी कीमत का सोयाबीन बीज खरीदा था, जो खेतों में उगा ही नहीं. समूचे प्रदेश में नकली सोयाबीन के बीज के कारण किसान खून के आंसू रो रहा है. यादव ने ऐसे सभी किसानों को तत्काल मुआवजा देने की मांग की है. साथ ही यादव ने यह भी आरोप लगाया, प्रदेश की भाजपा सरकार किसानों को सहकारी सोसायटियों के माध्यम से यूरिया खाद उपलब्ध कराने में नाकाम रही है. सरकार के संरक्षण में यूरिया खाद की जमकर कालाबाजारी हो रही है. मजबूरन यूरिया खाद लेने वाले किसान फिर से कर्जदार हो गये हैं. यूरिया खाद को लेकर समूचे प्रदेश में हाहाकार मचा हुआ है.

किसानों के दुखडे़ को सुनकर उसका निराकरण करने वाला कोई नहीं है. किसानों के मुद्दे को लेकर पूर्व कृषि मंत्री यादव ने शनिवार को अपने एक ट्वीट के माध्यम से भी भाजपा सरकार को घेरते हुए आरोप लगाया कि हमारी सरकार ने शुद्ध के लिए युद्ध अभियान चलाकर किसानों के साथ धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की थी. लेकिन बीजेपी सरकार के आते ही किसानों के साथ ठगी करने वालों ने सांठ-गांठ कर ली, जिसकी वजह से हमारे किसान भाईयों को अमानक स्तर का घटिया बीज उपलब्ध कराया गया.

यादव ने किसानों को अमानक स्तर का घटिया बीज उपलब्ध कराकर उनके साथ धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ उच्च स्तरीय जांच कराकर कार्रवाई की मांग की है. उन्होनें प्रदेश के किसानों को सहकारी संस्थाओं के माध्यम से तत्काल पर्याप्त यूरिया खाद भी उपलब्ध कराने की मांग की है. यादव ने यूरिया की कालाबाजारी में लिप्त लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details