खरगोन। कृषि मंत्री सचिन यादव ने आरोप लगाया है बीजेपी के शासनकाल में किसानों के नाम पर बड़े भ्रष्टाचार हुए. उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार को भी आड़े हाथों लेते हुए केंद्र सरकार को जुमले वाली सरकार बताया. सचिन यादव ने केंद्र सरकार को लेकर कहा कि जनता आज भी ठगा महसूस कर रही है. आज भी देश की जनता 15 लाख का रस्ता देख रही है, बेरोजगार युवा रोजगार मिलने की आस लगाए बैठा है.
15 वर्षों के भाजपा शासन के भ्रष्टाचार अब होंगे उजागर: कृषि मंत्री - kamalnath
कमलनाथ सरकार में कृषि मंत्री ने पिछले 15 सालों में भ्रष्टाचार होने की कही बात, कहा कांग्रेस सरकार धीरे-धीरे सभी घपलों को करेगी उजागार.
सचिन यादव ने बिना पीएम मोदी का नाम लिए कहा कि जो उन्होंने वादे और बातें की थी अब सभी जुमले साबित हो गए हैं. कृषि मंत्री सचिन यादव ने मध्यप्रदेश की कांग्रेस सरकार को लेकर कहा कि ये तीन 'क' की सरकार है. "क" से किसान "क"कांग्रेस "क" से कमलनाथ.
यादव ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार के केंद्र बिंदु में हमारा किसान है. हमारी अर्थव्यवस्था कृषि आधारित है और सरकार किसानों और मजदूरों को आगे बढ़ाने का काम करेगी, जिसका फायदा व्यापारियों को भी होगा. वहीं उन्होंने बीजेपी सरकार के 15 साल के कार्यकाल में हुए भ्रष्टाचारों की पोल खोलने की बात भी कही.