खरगोन। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का मध्यप्रदेश में आज तीसरा दिन है. तीसरे दिन यात्रा खरगोन पहुंची, जहां जगह-जगह पर यात्रा का स्वागत किया गया. वहीं खरगोन जिले में दिनभर यात्रा करने के बाद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी शाम को ओंकारेश्वर मंदिर पहुंचे (rahul gandhi in omkareshwar) . जहां उन्होंने ओंकारेश्वर के दर्शन कर नर्मदा आरती की. इस दौरान पूर्व सीएम व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ और कांग्रेस नेता जेपी अग्रवाल भी मौजूद रहे.
ओंकारेश्वर मंदिर पहुंचे राहुल-प्रियंका:राहुल गांधी और बहन प्रियंका ने ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन किए. इसके बाद दोनों नर्मदा आरती में शामिल हुए. ब्रह्मपुरी घाट पर राहुल और प्रियंका दोनों ने मां नर्मदा की आरती की (rahul priyanka narmada aarti). इस दौरान राहुल ने जहां पीले रंगे का शॉल जिस पर ऊं लिखा हुआ था और मेहरून रंग की पगड़ी पहनी, वहीं प्रियंका गांधी भी विधी विधान से पूजा-अर्चना करती हुई नजर आईं. इस दौरान पूर्व सीएम कमलनाथ और दिग्विजय सिंह समेत कांग्रेस के कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद हैं.
मां नर्मदा को चढ़ाई चुनरी
Bharat Jodo Yatra In MP: इन 10 तस्वीरों में देखें राहुल-प्रियंका के साथ कैसे जुड़ रहा है भारत
खरगोन में यात्रा का तीसरा दिन: दरअसल, आज सुबह 6 बजे से यात्रा खरगोन के खेरदा से शुरू हुई थी (Bharat Jodo Yatra third day in mp). जो यात्रियों के साथ आगे बढ़ी. यात्रा के दौरान कांग्रेस नेता संजय सिंह ने केंद्र सरकार पर बेरोजगारी और महंगाई को लेकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि देश की जनता महंगाई और बेरोजगारी से परेशान है. उनकी कोई सुनने वाला नहीं है, भारत जोड़ो यात्रा निकालकर राहुल गांधी उनकी आवाज बने हैं. इस बीच यात्रा शुरू होने के 4 किलोमीटर बाद ही एक हादसा होने से टल गया. यात्रा में पैराग्लाईडर गिर गया, जिसके बाद भगदड़ मच गई. बताया गया कि खरगोन पुलिस को बिना बताए यात्रा के समर्थन में पैरामोटरिंग की गई थी. इस दौरान कुछ धक्का-मुक्की भी हुई.
मां नर्मदा की आरती करते कमलनाथ और राहुल
Bharat Jodo Yatra लगे देश विरोधी नारे, CM बोले क्या फिर भारत तोड़ने की साजिश, कांग्रेस ने बताया बेशर्म जालसाज पार्टी
मोरटक्का में रात्रि विश्राम:इस हादसे के बाद यात्रा आगे बढ़ती हुई भानभरण पहुंची, जहां लंच ब्रेक के बाद यात्रा आगे बढ़ी. वहीं भारत जोड़ो यात्रा को लेकर बीजेपी ने आरोप लगाए कि यात्रा में देश विरोधी नारे लगाए गए. जिस पर कांग्रेस ने जवाब देते हुए इसे बीजेपी की साजिश बताया. वहीं यात्रा अपनी गति के हिसाब से आगे बढ़ती रही. खरगोन में बॉक्सर विजेंद्र सिंह ने यात्रा को ज्वाइन किया. विजेंद्र सिंह भी राहुल और प्रियंका गांधी के साथ कदम से कदम मिलाकर चले. इस दौरान राहुल और विजेंद्र दोनों ने मूंछो पर हाथ रखकर तस्वीरें भी निकालीं. वहीं शाम को यात्रा ओंकारेश्वर पहुंची. जहां राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन किए और मां नर्मदा की आरती में शामिल हुए. शुक्रवार को यात्रा 23 किलोमीटर पैदल चलने के बाद अपने आखिरी पड़ाव सनावद पहुंची. यहां भी लोगों ने यात्रा का जोरदार स्वागत किया. यात्रा का रात्रि विश्राम मोरटक्का में है.
भारत जोड़ो यात्रा का चौथे दिन का शेड्यूल:भारत जोड़ो यात्रा चौथे दिन यानि की 26 नवंबर को मोरटक्का से सुबह 6 बजे शुरू होगी. सभा यात्रियों के साथ आगे बढ़ेगी. इसके बाद साढ़े 10 बजे यात्रा खरगोन के मनीहार पहुंचेगी. इसके बाद यात्रा शाम 7 बजे महू पहुंचेगी. जहां महू में राहुल गांधी बाबा अंबेडकर की जन्म स्थली पर जाएंगे. बाबा अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि देंगे. साथ ही महू में राहुल गांधी एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे.