खरगोन। कोरोना वायरस के चलते देश में लॉकडाउन है. ऐसे में 25 अप्रैल से मुस्लिम समुदाय का पाक महीना रमजान शुरू हो रहा है. ऐसे में इफ्तार और सेहरी के लिए लोगों के मन में खजूर सहित दूसरी सामग्री की उपलब्धता को लेकर संशय भी है.
कोरोना से जंग के बीच शुरु होगा रमजान का महीना, लॉकडाउन का पालन करते हुए करेंगे इबादत - एमपी न्यूज
25 अप्रैल से रमजान की शुरुआत हो रही है. लॉकडाउन के हालत में मुस्लिम समुदाय की सबसे बड़ी चिंता खाने-पीने के सामनों को लेकर है.
वहीं सदर मुस्लिम समाज के सदस्य सिराज शेख ने कहा कि, जिला प्रशासन की मदद से लॉकडाउन का पालन करते हुए रोजे किए जाएंगे. 25 अप्रैल से शुरू हो रहे मुस्लिम समुदाय के पाक माह रमजान में रोजे के दौरान सेहरी और इफ्तारी के लिए खजूर सहित अन्य सामानों के लिए मुस्लिम संप्रदाय के लोगों को भटकना पड़ सकता है.
सिराज शेख ने कहा कि, इस साल रमजान को लेकर सुविधाएं किस तरह जुटाई जाएंगी. साथ ही उन्होंने कहा कि लॉकडाउन का पालन किया जाएगा. शासन द्वारा जिन लोगों को मस्जिद में जाने की इजाजत है, वही लोग मस्जिद में जाएंगे. बाकी लोगों से अपील है कि, वे अपने घरों में ही नमाज पढ़ें. सेहरी और इफ्तारी के लिए उन्होंने कहा कि, प्रशासन की मदद से खजूर एवं अन्य सामग्री मंगाई जाएगी.