खरगोन। भीकनगांव विकासखंड के अंजन गांव में नाबालिग ने कीटनाशक पीकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि प्रेम-प्रसंग के चलते नाबालिग ने आत्महत्या की है. वहीं उसके परिजनों ने प्रेमी और उसकी मां पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है.
नाबालिग ने कीटनाशक पीकर दी जान, प्रेम-प्रसंग बना वजह - कीटनाशक
खरगोन में प्रेम-प्रसंग के चलते नाबालिग ने कीटनाशक पीकर आत्महत्या कर ली. परिजनों ने युवक और उसकी मां पर लगाए गंभीर आरोप.
पूरा मामला खरगोन के भीकनगांव विकासखंड स्थित अंजनगांव में नाबालिग का पड़ोस के ही युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था. नाबालिग ने मंगलवार को कीटनाशक पीकर आत्महत्या कर ली. मतृका के परिजनों का आरोप है कि युवक ने नाबालिग को शादी का झांसा दिया था.
जिसके बाद नाबालिग ने कीटनाशक पीकर आत्महत्या कर ली. नाबालिग ने मौत से पहले एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है. जिसमें उसने युवक और उसकी मां को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया है. नाबालिग के परिजनों उसे अस्पताल लेकर गए जहां से जिला अस्पताल रेफर किया गया. वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. नाबालिग का पोस्टमॉर्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है.