मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आधी रात इलाके में अजगर निकलने से लोगों में दहशत, रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा गया

खरगोन की बड़वाह तहसील में देर रात करीब 6 फीट लंबा अजगर दिखने से वहां के रहवासी दहशत में आ गए. हालांकि तुरंत जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे वन्य प्राणी अभिरक्षक ने अजगर का रेस्क्यू कर उसे जंगल में छोड़ा.

6 feet python rescued
देर रात ही हुआ अजगर का रेस्क्यू

By

Published : Sep 28, 2020, 5:35 PM IST

खरगोन।बड़वाह तहसील के तारा नगर कॉलोनी के पास सिरलाय रोड पर देर रात करीब 6 फीट लंबा अजगर देखा गया, जिससे रहवासियों में डर समा गया. इलाके में अजगर होने की सूचना तुरंत वन विभाग को दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंचे वन्य प्राणी अभिरक्षक टोनी शर्मा ने करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद अजगर का रेस्क्यू किया.

देर रात ही हुआ अजगर का रेस्क्यू

वन्य प्राणी अभिरक्षक टोनी शर्मा ने बताया कि रविवार की रात निवासी रवि राठौर द्वारा कॉलोनी के पास सिरलाय रोड पर अजगर को विचरण करते देखा, जिससे आसपास के रहवासियों में दहशत फैल गई. जिसके बाद तुरंक इसकी सूचना दी गई, वहीं मध्यरात्रि होने के बावजूद टीम मौके पर पहुंची और करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत करते हुए अजगर का रेस्क्यू किया.

ये भी पढ़ें-जबलपुर :12 फीट लंबे अजगर ने निगले बकरी के दो बच्चे, फिर कुछ ऐसा हो गया...

बता दें, रेस्क्यू के बाद अब अजगर को बड़वाह जंगल में छोड़ दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details