मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खरगोन में मिले 50 नए कोरोना मरीज, दो की मौत

खरगोन में बुधवार को 50 नए कोरोना मरीज मिले हैं, जबकि दो लोगों की मौत भी हुई है. पढ़िए पूरी खबर...

New corona positives found in khargone
खरगोन में मिले 50 नए कोरोना मरीज

By

Published : Sep 10, 2020, 12:45 AM IST

खरगोन। एमपी में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. खरगोन में भी कोरोना के रोज नए मामले सामने आ रहे हैं. यही वजह है कि अब तक जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा दो हजार के पार हो चुका है, जबकि 1500 से अधिक मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं. जिले में पिछले 24 घंटे में 50 नए कोरोना मरीज मिले हैं. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बुधवार को हेल्थ बुलेटिन जारी कर ये जानकारी दी है.

सितंबर माह में 2 व्यक्तियों की कोरोना से मृत्यु हो चुकी है. वल्लभ नगर निवासी 77 वर्षीय पुरूष की इंदौर के गोकुलदास अस्पताल में इलाज के दौरान 7 सितंबर को मृत्यू हुई थी, जबकि मंडलेश्वर रोड़ कसरावद के 53 वर्षीय पुरूष की भी इंदौर अरविंदों मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में इलाज के दौरान 6 सितंबर को मौत हुई है.

सीएमएचओ कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे में जिले में 39 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए. इस तरह जिले में कुल कोरोना से संक्रमित 2035 मरीज हैं. इनमें 1 हजार 568 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हो गए हैं, जबकि 32 की मृत्यु और 435 मरीज स्थिर हैं.

पिछले 24 घंटे में 526 सैंपलों की नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है और 761 नए सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं. जिले में कुल 242 कंटोनमेंट एरिया घोषित हैं. अब तक 3 हजार 682 लोगों को होम आईसोलेशन किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details