खरगोन।खरगोन कलेक्टर अनुग्रह पी ने समीक्षा बैठक के दौरान शिकायतों का निराकरण नहीं करने पर छह अधिकारियों को नोटिस जारी किया है. इन पांच विभागों में 27 शिकायतें लंबी होते हुए इनका निराकरण नहीं किए जाने पर जारी किया गया. साथ ही एक माह का वेतन रोकने के निर्देश दिए है. वहीं आगामी 11 मार्च को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का खरगोन जिले में संभावित दौरा है. इसे लेकर कलेक्टर अनुग्रहा ने समस्त विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए है.
छह अधिकारियों को नोटिस जारी
सोमवार को स्वामी विवेकानंद सभागृह में समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई. बैठक में कलेक्टर अनुग्रहा पी ने 6 विभिन्न अधिकारियों को शौकॉज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए है. इन अधिकारियों द्वारा सीएम हेल्पलाईन पर दर्ज शिकायतों का समयावधि में जवाब दर्ज नहीं करने पर शिकायत एल-2 पर पहुंच गई है. इन अधिकारियों में बड़वाह बीएमओ अनुज कारखुर के लेवल पर 13 शिकायतें, कार्यपालन यंत्री के पास 6 शिकायतें, झिरन्या व भगवानपुरा जनपद सीईओ की 2-2 शिकायतें सीएमओ खरगोन व तहसीलदार बड़वाह की 2-2 शिकायतें बिना जवाब दिए एल-2 पर पहुंची है. जवाब दर्ज नहीं करने की स्थिति में कलेक्टर अनुग्रहा ने नाराजगी व्यक्त करते हुए नोटिस जारी करने और जवाब संतोषप्रद नहीं होने की स्थिति में एक माह का वेतन रोकने के निर्देश दिए है. बैठक में समाधान ऑनलाईन के प्रकरणों की भी समीक्षा की गई.
MP का आत्मनिर्भर बजट: पिटारा खोलने से पहले देवड़ा की बैठक
11 मार्च को मुख्यमंत्री का दौरा संभावित
आगामी 11 मार्च को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का जिले का दौरा संभावित है. इसको लेकर कलेक्टर अनुग्रहा ने समस्त विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि बड़े प्रोजेक्ट की जानकारी संकलित कर जिला पंचायत को प्रस्तुत करें. लोकार्पण व शिलान्यास होने जैसे बड़े विकास कार्य और लोक कल्याणकारी योजनाओं में हितलाभ प्रदान करने की सूची बनाकर भी जिला पंचायत को प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है. बैठक में कलेक्टर अनुग्रहा ने समस्त सीएमओ, सीईओ व एसडीएम को निर्देश दिए कि पूरे इंदौर संभाग में भिक्षावृति व बेसहाराजनों के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किए जाने है. संभागायुक्त द्वारा आयोजित इस अभियान के मद्देनजर भिक्षावृति व बेसहाराजनों की जानकारी एकत्रित कर उनके स्वास्थ्य जांच के लिए शिविर आयोजित किए जाएं.