मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने गोवंश से भरा ट्रक पकड़ा, 43 गोवंश को कराया मुक्त - गोवंश से भर एक ट्रक पकड़ा

खड़वा में पंधाना पुलिस ने बोरगांव चौकी के रुस्तमपुर से गोवंश के भरे ट्रक को ग्रामीणों की मदद से पकड़ा हैं. पुलिस ने लगभग 43 गोवंश को मुक्त कराया हैं. बता दें कि ट्रक इंदौर से बुरहानपुर जा रहा था.

with-the-help-of-villagers-the-police-caught-a-truck-filled-with-cows-in-khandwa
पुलिस ने पकड़ा गोवंश से भरा ट्रक

By

Published : Jan 5, 2020, 9:36 PM IST

Updated : Jan 5, 2020, 11:18 PM IST

खड़वा। पंधाना पुलिस ने बोरगांव चौकी के रुस्तमपुर से इंदौर- बुरहानपुर जा रहे गोवंश से लदे एक ट्रक को ग्रामीणों की मदद से पकड़ा हैं. दरअसल ट्रक रुस्तमपुर में खराब हो गया था, जब सुबह ट्रक के पास कोई नहीं दिखा और अंदर से आवाज आ रही थी तो तत्काल ग्रमीणों में पुलिस को इसकी सूचना दी. मौके पर पुलिस ने 43 गोवंशो को मुक्त कराया.

पुलिस ने पकड़ा गोवंश से भरा ट्रक

इस दौरान ट्रक में 7 गोवंश की मौत हो गई, वहीं 3 मवेशी घायल हो गए हैं, जिनका उपचार कराया जा रहा है. पुलिस ने गोवंश से भरे ट्रक को जब्त कर अज्ञात लोगों के खिलाफ गो-तस्करी का मामला दर्ज कर लिया है. मामले में अभी ये पता नहीं चल पाया है कि गो-तस्कर ट्रक में गोवंश को भरकर कहां लेकर जा रहे थे और कहां से आए थे. पुलिस जब्त ट्रक के नंबर के आधार पर गो-तस्करों का पता लगा रही है.

Last Updated : Jan 5, 2020, 11:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details