भोपाल।बीजेपी का गढ़ मानी जाने वाली खंडवा लोकसभा सीट (Khandwa Lok Sabha seat) पर कांग्रेस उम्मीदवार राजनारायण सिंह पुरनी (Rajnarayan Singh Purani) का मुकाबला बीजेपी के ज्ञानेश्वर पाटिल (Gyaneshwar Patil) से हो रहा है. कांग्रेस उम्मीदवार के मुकाबले बीजेपी उम्मीदवार का भले ही राजनीतिक अनुभव कम है, लेकिन संपत्ति के मामले में दोनों की टक्कर बराबर की है. दोनों ही उम्मीदवार करोड़पति हैं.
खेती कर घर चलाते हैं ज्ञानेश्वर पाटिल |
बीजेपी उम्मीदवार ज्ञानेश्वर पाटिल और उनकी पत्नी के पास कुल 73 लाख की चल संपत्ति है. इसमें पत्नी के पास 13 लाख रुपए कीमत की सोने की ज्वेलरी भी है. जबकि ज्ञानेश्वर पाटिल के पास 2 करोड़ 70 लाख रुपए कीमत की और पत्नी के नाम 1 करोड़ 74 लाख रुपए कीमत की अचल संपत्ति है.
आय का जरिया- बीजेपी उम्मीदवार और उनकी पत्नी किसान हैं. यही उनकी आय का मुख्य जरिया है. उन्होंने इस साल खेती से 9 लाख 34 हजार रुपए की अपनी आय दर्शाई है.
शैक्षणिक योग्यता- बीजेपी उम्मीदवार 12 वीं पास हैं. उन्होंने इंदिरा गांधी नेशनल ओपर यूनिवर्सिटी से बीकाॅम सेकंड ईयर तक किया था.
आपराधिक पृष्ठभूमि-उम्मीदवार के खिलाफ कोविड नियमों का पालन न करने के मामले में एक मामला पंजीबद्ध है, जिसकी अभी जांच चल रही है.