खंडवा। मध्यप्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनावों के लिए कांग्रेस ने अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. खंडवा की मांधाता विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव होना है, जहां से उत्तम राज नारायण सिंह को कांग्रेस का उम्मीदवार बनाया गया है. जिसके बाद प्रत्याशी के समर्थकों ने जश्न मनाया है.
कांग्रेस ने मांधाता से उत्तम राज नारायण सिंह को चुनावी मैदान में उतारा - खंडवा न्यूज
खंडवा की मांधाता विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव होना है, जहां से उत्तम राज नारायण सिंह को कांग्रेस का उम्मीदवार बनाया गया है. जिसके बाद क्षेत्र में जश्न का माहौल है.
उत्तम राज नारायण सिंह
युवा नेता उत्तम राज राजनाराण सिंह को मांधाता विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस का अधिकृत उम्मीदवार घोषित किया गया है. इस घोषणा के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह देखा जा रहा है. वहीं मुंदी बस स्टेण्ड पर फटाखों एवं ढोल ढमाकों की गूंज के साथ जश्न मनाया गया है. युवा नेता उत्तम राज पर भरोसा जताया है, इस पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को बधाई दी है.