मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने की खरगोन हिंसा की निंदा, कहा- यह संयोग नहीं एक प्रयोग है - खरगोन हिंसा पर गिरिराज सिंह

गुरुवार को केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने खरगोन हिंसा की निंदा की है. उन्होंने कहा कि कुछ लोग देश के माहौल को बिगाड़ने का प्रयास कर रहे हैं. देश अंदर चाहे राजस्थान के करौली में घटना घटी हो या फिर मध्यप्रदेश के खरगोन में घटी हो.

Union Minister Giriraj Singh
केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह

By

Published : Apr 14, 2022, 10:06 PM IST

खंडवा।खरगोन हिंसा मध्य प्रदेश की गलियों से निकलकर अब देशभर में पहुंच गई है. चारों तरफ खरगोन हिंसा मामला गरमाया हुआ है. इसी कड़ी में गुरुवार को केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी इसकी निंदा की है. उन्होंने कहा कि कुछ लोग देश के माहौल को बिगाड़ने का प्रयास कर रहे हैं. देश अंदर चाहे राजस्थान के करौली में घटना घटी हो या फिर मध्यप्रदेश के खरगोन में घटी हो. शोभायात्रा में शामिल लोगों पर तलवार लेकर आए और भीड़ को मारने के साथ ही एसपी पर हमला किया, गोली मारी. यह कोई संयोग नहीं है, जबकि एक प्रयोग है. (union minister giriraj singh in khandwa)

केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह

शोभायात्रा में शामिल लोगों पर हमलाः केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह गुरुवार को खंडवा पहुंचे थे. यहां उन्होंने जिले में हुए विकास कार्यों की समीक्षा की. शाम करीब छह बजे उन्होंने प्रेसवार्ता की. इस दौरान उन्होंने खरगोन में रामनवमी शोभायात्रा में पथराव और आगजनी की घटना पर बेबाकी से अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि कुछ लोग देश के माहौल को बिगाड़ने का प्रयास कर रहे हैं. देश के अंदर चाहे राजस्थान के करौली में घटना घटी हो या फिर मध्यप्रदेश के खरगोन में घटी हो. शोभायात्रा में शामिल लोगों पर तलवार लेकर आए. (giriraj singh on khargone violence)

धर्म है बड़ा आधारः केंद्रीय मंत्री ने कहा कि गोरखपुर में मंदिरों पर मुर्तुजा हमला करे. यह प्रयोग है. लोग कहते हैं अज्ञानता में होता है वो एक आईआईटी का लड़का और कुछ लोग जिन्ना के रास्ते पर चल रहे हैं. वो देश के माहौल को बिगाड़ने की कोशिश में लगे हुए हैं. वो कहते हैं कि उस गली में क्यों गए. 1947 में देश का बंटवारा हुआ. दुनिया जानती है कि किस आधार पर हुआ. धर्म एक बहुत बड़ा आधार था. (khargone ramnavmi procession)

चौतरफा घिर गए दिग्विजय सिंह, अब प्रहलाद पटेल ने साधा निशान, कहा- जिम्मेदार व्यक्ति को नहीं देना चाहिए ऐसा बयान

केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि हम पाकिस्तान तो नहीं रामनवमी का जुलुस लेकर के जा रहे थे. आप गली को बांट रहे हैं. क्या भारत में कोई बंटवारा हो गया है. हिंदुओं के लिए गली और मुस्लमानों के लिए गली. मैं उन लोगों से पूछना चाहता हुं जो तुष्टीकरण की राजनिति करते हैं. जो टुकड़े-टुकड़े गैंग हैं, जो भारत में अगर किसी दूसरे समुदाय पर हुआ होता, तो आज पॉलिटिकल टूरिज्म हो गया होता.

ABOUT THE AUTHOR

...view details