मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खंडवा कोरोना अपडेट : 24 घंटे में 2 कोरोना पॉजिटिव की मौत, संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 265 - Number of corona patients in Khandwa

खंडवा में कोरोना संक्रमण के चलते लगातार हो रही मौतों का सिलसिला जारी है. पिछले 24 घंटे में 5 मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. वहीं कोरोना से 2 मौत हो चुकी हैं. जिले में अब तक 17 मौतें कोरोना से हो चुकी हैं.

medical collage , khandwa
मेडिकल कॉलेज खंडवा

By

Published : Jun 7, 2020, 10:15 PM IST

खंडवा। जिले में कोरोना पॉजिटिव मामलों में कमी आई थी, लेकिन अब एक बार फिर से कोरोना के मरी मिल रहे हैं. पिछले 24 घंटे के दौरान खंडवा के सिंगाड तलाई, टपालचाल, शुक्ला नगर और सिविल लाइन, पंधाना क्षेत्र से कुल 5 पॉजिटिव मिले हैं. 24 घंटे के दौरान जहां पहले इंदौर में एक पॉजिटिव की मौत हुई. वहीं खंडवा एक 99 साल के कोरोना पॉजिटिव की मौत हो गई. इस तरह जिले में कुल 265 मरीज कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं.

लॉकडाउन के दौरान प्रशासन की टीम

जिले के पंधाना में पहले 2 कोरोना पॉजिटिव भाइयों की मौत के बाद तीसरा भाई भी कोरोना पॉजिटिव मिला है. जिसका इंदौर में इलाज चल रहा है. आज आई रिपोर्ट में उन्हें पॉजिटिव पाया गया. वहीं सिविल लाइन क्षेत्र के न्यायिक अधिकारी 6 जून को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. इस बीच उनकी पत्नी की तबीयत खराब होने के चलते वे पत्नी को भोपाल ले गए. वहीं भोपाल में आज आई रिपोर्ट में उनकी पत्नी भी कोरोना पॉजिटिव आई हैं और उनका वहीं इलाज चल रहा है. स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन इस बारे में कोई स्थिति स्पष्ट नहीं कर रहे हैं, कि कोरोना पॉजिटिव होने के बावजूद ये अधिकारी अपनी पत्नी को अनुमति लेकर भोपाल गए थे या नहीं.

टेस्ट के लिए सैंपल लेती स्वास्थ विभाग की टीम
जिले में अब तक कुल 222 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं. एक्टिव मामलों की संख्या 26 है. जिनमें से जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में कुल 21 मरीज भर्ती हैं. इंदौर और भोपाल में 5 मरीज अपना इलाज करा रहे हैं. जिले में कुल सैंपलों की संख्या 3609 तो नेगेटिव रिपोर्ट 3014 हैं. कुल कंटेनमेंट क्षेत्रों की संख्या 38 है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details