मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

PPP मॉडल के तहत खंडवा-इंदौर के लिए सूत्र बस सेवा शुरू, यात्रियों के लिए होंगी कई सुविधाएं - खंडवा से इंदौर के लिए सूत्र बस सर्विस

खंडवा में पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत खंडवा से इंदौर के लिए सूत्र बस सेवा सर्विस शुरू की गई है, जिसमें वातानुकूलित और एयर सस्पेंशन जैसी सुविधा होगी.

Sutra bus service started for Khandwa-Indore
खंडवा-इंदौर के लिए सूत्र बस सेवा शुरू

By

Published : Dec 5, 2019, 2:35 PM IST

Updated : Dec 5, 2019, 3:29 PM IST

खंडवा। पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप यानि PPP के तहत खंडवा से इंदौर के लिए सूत्र बस सर्विस शुरू की गई है. इस सेवा से पहले नगर निगम के सुपरविजन में 130 किलोमीटर का सफर तय कर चार बसें चलाई जाएंगी. इसके लिए निजी कंपनी की मदद से सेवा संचालित होगी.

खंडवा-इंदौर के लिए सूत्र बस सेवा शुरू

ये बसें आधुनिक, सुविधायुक्त, वातानुकूलित और एयर सस्पेंशन से लैस होगी. खंडवा से इंदौर तक का किराया 180 रुपए होगा, जो अन्य बसों के किराए से कम है. खंडवा से इंदौर के बीच दो स्टॉप रहेंगे. पहला स्टॉप सनावद होगा, तो दूसरा बड़वाह स्टॉप रहेगा. यात्री अपनी टिकट पेटीएम और बस सर्विस कंपनी की वेबसाइट से बुक कर सकते हैं.

Last Updated : Dec 5, 2019, 3:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details