मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शादी रुकवाने के लिए परिजनों ने कोरोना को बनाया ढाल, लड़की बोली- 'कोरोना हारेगा, प्यार जीतेगा' - Afra-Tafri in court premises

खंडवा में एक लड़की के परिजनों ने बेटी के प्रेम विवाह को रुकवाने के लिए कोरोना को हथियार बनाया और ये कहकर शादी से इनकार कर दिया कि उनकी बेटी कोरोना पॉजिटिव है. तो वहीं लड़की का कहना है कि, 'कोरोना हारेगा प्यार जीतेगा'. दरअसल युवती के परिजनों को लड़का पसंद नहीं है.

stop-the-marriage-family-said-their-daughter-corona-is-positive-in-khandwa
शादी रुकवाने परिजनों ने कोरोना को बनाया ढाल

By

Published : Jul 23, 2020, 10:11 AM IST

Updated : Jul 23, 2020, 10:46 AM IST

खंडवा।जिला मुख्यालय से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें एक लड़की के परिजनों ने बेटी के प्रेम विवाह को रुकवाने के लिए कोरोना को हथियार बनाया और ये कहकर शादी से इनकार कर दिया कि, उनकी बेटी कोरोना पॉजिटिव है. जिसके बाद आनन-फानन में लड़की का सैम्पल लिया गया और उसे होम क्वारंटाइन कर दिया गया. तो वहीं लड़की का कहना है कि, 'कोरोना हारेगा प्यार जीतेगा'. दरअसल युवती के परिजनों को लड़का पसंद नहीं है.

जिला न्यायालय परिसर में मची अफरा-तफरी

घटना उस समय की है, जब जिला न्यायालय में बुधवार को प्रेमी जुगल लव मैरिज करने पहुंचे थे. इसी दौरान लड़की के परिजनों ने ये कहकर सबको चौंका दिया कि, उनकी लड़की कोरोना पॉजिटिव हैं. जिससे पूरे कोर्ट में अफरा-तफरी की माहौल बन गई.

लड़की के परिजनों को युवक नहीं है पसंद

अमलपुरा क्षेत्र की एक 19 वर्षीय युवती का अपने समाज के ही एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था. युवक के परिजन को लड़की पसंद है, जबकि लड़की के परिजनों को लड़का पसंद नहीं है. इसलिए युवती के परिजनों ने उसे इस शादी से साफ इनकार कर दिया, लेकिन लड़की नहीं मानी और युवक के साथ कोर्ट तक पहुंच गई.

शादी रुकवाने कोरोना को बनाया ढाल

जब युवती के परिजनों को शादी रुकवाने के लिए कुछ नहीं सूझा तो उन्होंने वकील के सामने ये कह दिया कि, ये लड़की कोरोना पॉजिटिव हैं, इससे दूर हो जाओ, साथ ही स्वास्थ्य विभाग के 104 हेल्पलाइन पर भी इसकी जानकारी दे दी. ये सुनकर वहां बैठे वकील, टाईपिस्ट में कुछ समय के लिए हड़कंप मच गया. वहीं ये बात सुनकर वकील ने युवती से कहा कि, पहले आप जांच करवा लें, उसके बाद हम आपकी मदद कर पाएंगे.

लड़की बोली 'कोरोना हारेगा प्यार जीतेगा'

लड़की का सैंपल लेने के बाद अब पूरा मामला 14 दिनों के लिए आगे बढ़ गया है. जिसके बाद लड़की ने कहा है कि, कोरोना महामारी हमारे प्यार को नहीं हरा सकती, अभी नहीं तो बाद में हम दोनों एक दूसरे से शादी करेंगे, कोरोना हमारे प्यार की ढाल नहीं बन सकता और 'कोरोना हारेगा प्यार जीतेगा'.

Last Updated : Jul 23, 2020, 10:46 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details