मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना मरीज मिलने के बाद भी नहीं हो रहा नियमों का पालन, प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान

खण्डवा जिले के हरसूद में कोरोना मरीज सामने आने के कारण इस एरिया को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. इसके बाद भी बाजार में न तो दुकानदार और न ही ग्राहक प्रशासन के नियमों का पालन कर रहे हैं, ऐसे में संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है लेकिन प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है.

Rules are not followed even after getting corona patient in khandwa
कोरोना मरीज मिलने के बाद भी नहीं हो रहा नियमों का पालन

By

Published : Jul 4, 2020, 8:26 PM IST

खण्डवा। प्रदेश में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, इसके बाद भी प्रशासन के नियमों का पालन नहीं हो रहा है. यही हाल जिले की हरसूद तहसील का है, जहां लोग सोशल डिस्टेंसिंग का सरेआम उल्लंघन कर रहे हैं. इसके अलावा कोई भी व्यक्ति मास्क भी नहीं लगा रहा है. जबकि कल ही इस क्षेत्र में कोरोना मरीज मिल चुका है. बावजूद इसके प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है.

दरअसल, हरसूद नगर के सेक्टर नंबर सात में पहला कोरोना मरीज मिला है. जिसके चलते इस क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. इसका थोड़ा भी असर बाजार में नही दिखाई दिया. जबकि वहीं हरसूद तहसील का 50 से 60 गांवों का मुख्यालय है. जहां लगभग सभी गांवों के लोग अपना जरूरी सामान लेने आते हैं. जिसके चलते इस बाजार में सैकड़ों लोग रोजाना पहुंचते हैं. इसके बाद भी बाजार में चाहे फल-सब्जी विक्रेता हों या किराना और होटल के संचालक हों. कोई भी प्रशासन के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं. जिससे संक्रमण का खतरा बना हुआ है.

दूसरी तरफ प्रशासन संक्रमण को रोकने के लिए संवेदनशील नजर नहीं आ रहा है. बाजार में कई दुकानदार बिना मास्क या कपड़ा बांधे सामान बेच रहे हैं, कई दुकानदार मास्क सिर्फ नाम के लिए लगाए हुए हैं . इसी प्रकार बाजार में लोगों की भीड़ लगी तो कई बिना मास्क पहने हुए हैं, इस तरह लोग खुलेआम नियमों को ताक पर रखे हैं, कोई इन्हें बोलने वाला नहीं कोई रोकने वाला है. इससे संक्रमण और भी फैल सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details